Supreme Court Agrees To Hear Journalist Rohit Ranjan: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ फेक न्यूज चलाने के आरोपी और जी-न्यूज के एंकर रोहित रंजन को बीते दिनों नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि देर शाम उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने कल (7 जुलाई 2022) पत्रकार रोहित रंजन की याचिका पर तत्काल सुनवाई के लिए सुनवाई के लिए सहमत है. वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने पत्रकार की याचिका का उल्लेख करते हुए न्यायालय को अवगत कराया कि उसे नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था और अब छत्तीसगढ़ पुलिस उसे गिरफ्तार करना चाहती है.
रोहित को नोएडा पुलिस ने किया था गिरफ्तार
आपको बता दें कि रोहित रंजन की गिरफ्तारी फिल्मी स्टाइल में हुई. जहां मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस रोहित रंजन के इंदिरापुरम स्थित घर के बाहर पहुंच गई. दरवाजे पर पुलिस देख रोहित ने ट्वीट कर यूपी पुलिस से मदद मांगी. रोहित रंजन ने ट्वीट कर कहा, ‘ना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है,क्या ये कानूनन सही है.’ रोहित रंजन के ट्वीट करने के बाद उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस उनके फ्लैट पर पहुंची थी. जहां छत्तीसगढ़ पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस को गिरफ्तारी वारंट दिखाया था. हालांकि, इन सबके बीच जी न्यूज के एंकर रोहित रंजन को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये है पूरा मामला
बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को कांग्रेस के वायनाड ऑफिस पर हुए हमले को लेकर बयान दिया था. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा और RSS की वजह से आज देश में नफरत का माहौल बन गया है. इसमें उन बच्चों की कोई गलती नहीं, जिन्होंने ऐसा काम किया. उन बच्चों को खुद नहीं पता कि इसके परिणाम कितने घातक हो सकते हैं. इसमें उनकी कोई गलती नहीं, हमें उन्हें माफ कर देना चाहिए. राहुल गांधी के इस बयान को एंकर रोहित रंजन ने अपने शो में उदयरपुर हत्याकांड से जोड़कर दिखाया. चैनल के इस वीडियो को भाजपा के कई नेताओं ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शेयर किया. इस पर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई.