31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: 16 साल की उम्र में शुरू की कंपनी, 22 की उम्र तक बन गए इंटरनेशनल अवॉर्ड विनर, जानिए रोहित की सक्सेस का राज

Success Story: साल 2017 में रोहित 16 साल के थे. उनके दोस्त कॉलेज में एडमिशन लेने में लगे थे. लेकिन,  रोहित ने अपनी पहली कंपनी SATMAT Technologies Pvt. Ltd. शुरू कर दी. बिना किसी बड़ी डिग्री, fancy laptop या महंगे ऑफिस के... बस एक सपना और सीखने का जुनून लेकर कंपनी की शुरुआत कर दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Success Story: कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों… यह कहावत शायद रोहित जैसे युवाओं के लिए ही बनी है. आज के दौर में बहुत से युवा अपने करियर को लेकर दुविधा में रहते हैं, उन्हें पता ही नहीं होता उन्हें करना क्या है. ऐसे में रोहित कई लोगों के लिए मिसाल बन सकते हैं. महाराष्ट्र के छोटे से गांव सिन्नर से निकलकर  रोहित उगले ने एक मिसाल कायम कर दी है.

तय किया फर्श से अर्श तक का सफर

रोहित में अपनी मेहनत और लगन से फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. एक वक्त था जब उन्हें 10वीं में  78 फीसदी नंबर आए थे. घरवालों को 90 फीसदी की उम्मीद थी. रिजल्ट के बाद घर में सन्नाटा पसर गया था. कई आंखों में सवाल ही सवाल थे, लेकिन जवाब एक का भी रोहित के पास नहीं था. शायद उसी समय उन्होंने ठान लिया था कि कुछ करना है. इसी सोच ने उनकी जिंदगी में यू-टर्न ला दिया. अपने मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी.

रोहित ने डर से निकाली हिम्मत की राह

रोहित की पढ़ाई सिन्नर के नवजीवन डे स्कूल से हुई थी. 10वीं के रिजल्ट में अपेक्षाकृत कम नंबर आने पर उन्होंने खुद से तय कर लिया कि जीवन में कुछ करना है. सवाल कई थे लेकिन किसी को जवाब देना नहीं था, बस खुद को साबित करना था. यही सोचकर उन्होंने इंटरनेट की दुनिया में कदम रखा. यूट्यूब से सीखा डिजिटल मार्केटिंग, खुद से कोडिंग में हाथ आजमाया, धीरे-धीरे मेहनत रंग लाई. ऑनलाइन काम करने का सिलसिला शुरू हुआ.

जब दोस्त कॉलेज में ले रहे थे एडमिशन, रोहित बना रहे थे कंपनी

साल 2017 में रोहित 16 साल के थे. उनके दोस्त कॉलेज में एडमिशन लेने में लगे थे. लेकिन,  रोहित ने अपनी पहली कंपनी SATMAT Technologies Pvt. Ltd. शुरू कर दी. बिना किसी बड़ी डिग्री, fancy laptop या महंगे ऑफिस के… बस एक सपना और सीखने का जुनून लेकर कंपनी की शुरुआत कर दी. मेहनत रंग लाई. देखते ही देखते SATMAT Technologies देश की अग्रणी Fintech कंपनी बन गई.

SATMAT Technologies अब एक ऐसी कंपनी बन चुकी है जो:

  • 100 से अधिक लोगों को रोजगार दे रही है.
  • यह देश के कई बड़े NBFCs और बैंकों को डिजिटल सॉल्यूशन देती है.  
  • UPI इंटीग्रेशन, डिजिटल लेंडिंग, AI-based लोन अप्रूवल सिस्टम में काम करती है .
  • ICICI Bank, Hitachi Payments, Jai Kisan जैसे कई बड़े ब्रांड्स के लिए भी काम कर रहे है

22 की उम्र में इंटरनेशनल अवॉर्ड

रोहित ने कम उम्र में काफी शोहरत हासिल कर लिया है. कड़ी मेहनत से भारत ही नहीं विदेशों में भी नाम कमाया. International Glory Award 2020 उन्हें जाने माने अभिनेता सोनू सूद ने दिया. इसके अलावा भी उन्हें कई सम्मान मिल चुके हैं.

  • Rashtriya Abhiman Puraskar महाराष्ट्र सरकार
  • International Innovative Business Award-  Bangkok 2022 (55 देशों के लीडर्स के बीच सम्मान)  
  • CNBC Awaaz पर डिजिटल डेटा सुरक्षा बिल पर एक्सपर्ट कमेंट देने का मौका

सिर्फ टेक नहीं, हेल्थ और इवेंट में भी किया काम

रोहित ने सिर्फ SATMAT Technologies तक खुद को सीमित नहीं रखा. उन्होंने दो और ब्रांड्स भी शुरू किए.

  1. SATMAT Pharma– कार्डियोलॉजी, कैंसर और न्यूरोलॉजी की दवाओं में काम कर रही कंपनी. जल्द ही 100 फ्रेंचाइजी खोलने की तैयारी है.
     
  2. SATMAT Events– इवेंट मैनेजमेंट कंपनी जिसने Honey Singh Holi Concert जैसे बड़े शो सफलतापूर्वक ऑर्गेनाइज किए.

क्या है रोहित की सोच?

  • “डिग्री ज़रूरी नहीं होती, लेकिन सीखने की भूख और कभी न रुकने वाला जुनून जरूरी होता है.
  • डर से बचना नहीं, उसे अपनी ताकत बनाना सीखो.

युवाओं के लिए प्रेरणा

रोहित की कहानी हर उस छात्र के लिए एक ज़िंदा मिसाल है जिसे कभी किसी ने कहा हो –  
तू नहीं कर पाएगा… क्योंकि अगर एक 16 साल का लड़का बिना IIT, बिना MBA, बिना किसी जुगाड़ के 22 की उम्र में इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत सकता है तो कोई भी कर सकता है. बस जरूरत है डर को ताकत में बदलने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel