11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MP News : शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख रमेश साहू की गोली मारकर हत्या, एमपी की राजनीति में उबाल

mp news, shivsena ramesh sahu, indore congress : मध्यप्रदेश में उपचुनाव की घोषणा से पहले एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. मालवा क्षेत्र के ओबीसी नेता और शिवसेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमेश साहू की गोली मार कर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.

भोपाल : मध्यप्रदेश में उपचुनाव की घोषणा से पहले एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. मालवा क्षेत्र के ओबीसी नेता और शिवसेना के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमेश साहू की गोली मार कर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार आज तड़के रमेश साहू और उनकी पत्नी को तीन बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी, जिसमें साहू की मौत है गई, जबकि उनकी पत्नी घायल है. बताया जा रहा है कि यह हत्या लूट की नियत से की गई है. वहीं पुलिस ने सभी एंगल से जांच करने की बात कही है. मध्यप्रदेश में उपचुनाव से जुड़ी हर Hindi News अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

जांच हुआ शुरू– रमेश साहू की हत्या की खबर लगते ही शहर के सीएसपी, एएसपी सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद जांच शुरू हुई. बताया जा रहा है कि अभी पुलिस को घटना स्थल पर से पैसे से संबंधित कुछ नहीं मिला है.

कांग्रेस ने बोला हमला– शिवसेना नेता की हत्या के बाद राज्य में राजनीति तेज हो गई है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, ‘मप्र में हत्याओं का दौर थम नहीं रहा है. इंदौर में शिवसेना के पुर्व प्रदेश प्रमुख श्री रमेश साहू जी की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है. “शवराज” सरकार में चारों और हत्याओं को दौर जारी है. अपराधी बेलगाम हैं. जनता त्रस्त है , मुख्यमंत्री मस्त हैं.’

Also Read: पटना BMP वारदात : जवान ने पहले महिला सिपाही की गोली मार की हत्या, फिर खुद को भी कर लिया खत्म

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel