22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School reopen news : एक सितंबर से पूरे देश में खुल जाएगा स्कूल-कॉलेज, जानिए क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई, Fact check

School reopen news, will college reopen after lockdown, school kab khulega : देश-भर में लॉकडाउन के कारण बंद पड़े स्कूल और कॉलेजकब खुलेंगे? इसपर अटकलें लगना शुरू हो गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर स्कूल-कॉलेज खोले जाने को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि देश भर में 1 सितंबर से स्कूल खोला जाएगा. इस मैसेज में शिक्षा मंत्रालय के हवाले से क्लास 6-12 तक के स्कूल खोले जाने की बात कही गई है.

School reopen news : देश-भर में लॉकडाउन के कारण बंद पड़े स्कूल और कॉलेजकब खुलेंगे? इसपर अटकलें लगना शुरू हो गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर स्कूल-कॉलेज खोले जाने को लेकर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि देश भर में 1 सितंबर से स्कूल खोला जाएगा. इस मैसेज में शिक्षा मंत्रालय के हवाले से क्लास 6-12 तक के स्कूल खोले जाने की बात कही गई है.

पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक किया है, जिसमें पाया गया है कि ये मैसेज गलत है और सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर अभी तक कोई तय आदेश नहीं दिया है. इस तरह की आदेश वाले सभी मैसेज गलत है. देश-भर में स्कूल-कॉलेज खोले जाने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

क्या है मैसेज में– वायरल मैसेज में एक अखबार का कटिंग शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा है का सरकार 1 सितंबर से स्कूल खोलेगी. खबर में आगे लिखा है कि सरकार स्कूल खोलने को लेकर एसओपी जारी करेगी, जिससे बच्चों को कोरोना के खतरे से बचाया जा सके.

फैक्ट चेक– पीआईबी की टीम ने मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत के आधार पर बताया कि सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया है. इसपर अभी तक विचार भी नहीं किया जा रहा है. वहीं स्कूल कब से खुलेगा, इसकी तय सीमा भी अभी नहीं घोषित हुई है.

इससे पहले, सोमवार को अमेरिका स्थित अमेरिकन अकेडमी ऑफ पीडीऐट्रिक्स ने एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार अब तक अमेरिका में 97000 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट के बाद अमेरिका में स्कूल खोलने वाला प्रस्ताव अभी रोक दिया गया है. वहीं भारत में भी शिक्षा विभाग ने इस रिपोर्ट के आधार पर जानकारी जुटाकर रणनीति बनाने की तैयारी कर रही है.

Also Read: School Reopening : सितंबर में खुलेगा स्कूल या अक्तूबर में ? क्या है तैयारी, जानें लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel