27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के सीएम, तमाम अटकलों पर लगा विराम, बोले वेणुगोपाल- ‘वन मैन शो नहीं एक टीम होगी’

कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संगठन मंत्री केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह तय किया गया कि रेवंत रेड्डी को प्रदेश की कमान सौंपी जाएगी. इसी के साथ वेणुगोपाल ने कहा कि तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 7 दिसंबर को होगा.

Telangana CM Revanth Reddy: तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी होंगे. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के इस ऐलान के बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज यानी मंगलवार को साफ कर दिया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने तेलंगाना विधायक दल के नए सीएलपी के रूप में रेवंत रेड्डी के साथ जाने का फैसला किया है. इसी के साथ वेणुगोपाल ने कहा कि तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 7 दिसंबर को होगा. रेवंत रेड्डी के नाम की घोषणा से कुछ देर पहले तक कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के पूर्व अध्यक्ष और विधायक एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा था कि वह भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं.

केसी वेणुगोपाल ने किया ऐलान
कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संगठन मंत्री केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह तय किया गया कि रेवंत रेड्डी को प्रदेश की कमान सौंपी जाएगी. वहीं, जब कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रेवंत रेड्डी के नाम की घोषणा की, तो उनके साथ उत्तम कुमार रेड्डी भी मौजूद थे. वेणुगोपाल ने कहा कि विधायक दल के नेता का फैसला करने के लिए कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक हैदराबाद में बैठक हुई थी. उस बैठक में पर्यवेक्षक मौजूद थे. विधायक दल ने एक प्रस्ताव पारित कर विधायक दल का नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत किया था.

रेवंत रेड्डी के नाम पर लगी मुहर
केसी वेणुगोपाल ने बताया कि आज यानी मंगलवार को प्रदेश प्रभारी माणिक राव ठाकरे और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री एवं पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार ने खरगे को रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट पर विचार करने और वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने यह फैसला किया कि रेवंत रेड्डी विधायक दल के नेता होंगे.  उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे हैं. चुनाव जीतने में उनकी अहम भूमिका रही है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि रेवंत बहुआयामी नेता हैं और उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव में पूरी ताकत से प्रचार किया. उन्होंने कहा कि इस नयी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं और पार्टी द्वारा दी गई गारंटी को पूरा करना है.

वन मैन शो नहीं एक टीम होगी- केसी वेणुगोपाल
संगठन मंत्री केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह वन मैन शो नहीं होगा, यह एक टीम होगी. कांग्रेस एक टीम के साथ आगे बढ़ेगी. गौरतलब है कि रेवंत सीएम की दौड़ में सबसे आगे थे उनके नाम मुख्यमंत्री पद के लिए पहले से ही लगभग तय माना जा रहा था. यहीं नहीं तेलंगाना विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत का श्रेय भी रेवंत को ही दिया जा रहा है.

भाषा इनपुट से साभार

Also Read: राजस्थान का सीएम कौन..? रेस में हैं ये पांच नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें