Republic Day 2023 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व युवाओं से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी कैडेटों, एनएसएस स्वयंसेवकों, जनजातीय अतिथियों और झांकी कलाकारों के साथ बातचीत की. युवाओं से बातचीत के क्रम में पीएम मोदी ने युवाओं को देश की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिनिधि कहकर संबोधित किया.
विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी भी युवा
साथ ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस समय विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी भी युवा ही हैं. इसलिए देश के निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी युवाओं के कंधे पर है. उन्होंने आगे संबोधित करते हुए बताया कि बीते कुछ हफ्तों में मुझे युवाओं से मिलने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि युवाओं से संवाद 2 कारणों से मेरे लिए महत्वपूर्ण होता है. एक तो इसलिए कि युवाओं में ऊर्जा होती है, ताजगी होती है जुनून होता है और नयापन होता है. दूसरा कि युवाओं के माध्यम से सारी सकारात्मकता मुझे लगातार प्रेरित करती रहती है.
नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले युवाओं को कर रहे थे संबोधित
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले युवाओं को संबोधित कर रहे थे. सभी युवा दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाले है. विभिन्न राज्यों की झांकी भी निकाली जानी है. एनसीसी कडेट्स के द्वारा परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. जानकारी जानकारी हो कि दिल्ली के लाल किला पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा ध्वजारोहण किया जाना है. साथ ही कई झांकियां निकाली जाएगी और और सेना और अर्धसैनिक बलों के द्वारा परेड का आयोजन किया जाएगा.