15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अफगानिस्तान के हालात पर दिल्ली में मंथन: पीएम मोदी ने की सात देशों के NSA से मुलाकात

National Security Councils of Seven Nations राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने अफगानिस्तान संकट को लेकर सात देशों के एनएसए के साथ बुधवार को दिल्ली में बैठक की. बैठक में शामिल हुए सात देशों के एनएसए से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की.

National Security Councils of Seven Nations राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने अफगानिस्तान संकट को लेकर सात देशों के एनएसए के साथ बुधवार को दिल्ली में बैठक की. बैठक में शामिल हुए सात देशों के एनएसए से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. इन सात देशों में पांच मध्य एशियाई देश और दो में से एक रूस और एक ईरान है.

बता दें कि यह बैठक अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जा के बाद वहां पैदा हुए नए संकट को लेकर रखी गई थी. बैठक की अध्यक्षता एनएसए अजित डोभाल ने की. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम के न केवल उस देश के लोगों के लिए बल्कि उसके पड़ोसियों और क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण निहितार्थ हैं. अजित डोभाल ने कहा कि यह अफगान स्थिति पर क्षेत्रीय देशों के बीच करीबी विचार-विमश, अधिक सहयोग और समन्वय का समय है.

इस बैठक में जिन सात देश के एनएसए हिस्सा लिए हैं उसमें रूस, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल है. एनएसए डायलॉग में अफगानिस्तान को लेकर क्षेत्र में कट्टरपंथ, उग्रवाद, अलगाववाद और मादक पदार्थों की तस्करी के खतरे के खिलाफ सामूहिक सहयोग का आह्वान किया. डायलॉग ने एक खुली और वास्तव में समावेशी सरकार बनाने की आवश्यकता पर बल दिया, जिसमें अफगानिस्तान के सभी लोगों की इच्छा और समाज का प्रतिनिधित्व करता है.

बैठक में शामिल सात देशों के एनएसए ने यह सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया कि महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यक समुदायों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन न हो. अफगान के लोगों को तत्काल मानवीय सहायता प्रदान करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया गया. इसके साथ ही सभी ने कोविड के प्रसार की रोकथाम के लिए और अफगानिस्तान को सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

Also Read: अजीत डोभाल की अध्यक्षता में अफगानिस्तान पर दिल्ली में बैठक, जानिए किन बातों पर दिया गया जोर
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel