मुख्य बातें
Parliament news, loksabha and rajyasabha LIVE Updaates : मानसून सत्र के आठवें दिन राज्यसभा के शुरू होते ही सभापति वेंकैया नायडू ने किसान बिल पर हुए हंगामा को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने हंगामा करनेवाले आठ सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले सांसद डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन है. इससे पहले, राज्यसभा में विपक्षी नेताओं द्वारा रविवार को जिस तरह से रूल बुक फाड़ा गया और चेयर का माइक तोड़ा गया, उसपर सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने नाराजगी जाहिर की. वहीं विपक्षी सांसदों ने उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया, जिसे सभापति ने स्वीकार नहीं किया. राज्य सभा से जुड़े लाइव अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए…
