Rain Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. आसार है कि आज यह एक डिप्रेशन में बदल गया है. इसके बाद यह एक चक्रवाती तूफान का रूप भी ले सकता है. इसके असर से दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 25 से 30 नवंबर तक भयंकर बारिश के आसार हैं.
चक्रवाती तूफान की आशंका
मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्ट्रेट ऑफ मलक्का और आस-पास के अंडमान सागर में एक लो-प्रेशर एरिया बना हुआ है. इस सिस्टम का सर्कुलेशन ऊपरी वायुमंडल के ऊंचे स्तरों तक फैला हुआ है. उम्मीद है कि यह आगे और मजबूत होकर एक डिप्रेशन में बदल सकता है. इसके बाद यह दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और साउथ अंडमान सागर की ओर बढ़ सकता है. मौसमी तंत्र में बदलाव का असर आगामी दिनों में कई राज्यों में दिखाई देगा.
- 25 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, माहे के कई इलाकों में बारिश की संभावना है.
- तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और लक्षद्वीप में भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
- कई इलाकों में तेज हवाओं के भी चलने के आसार हैं.
राजस्थान में हल्की बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 27 से 28 नवंबर के दौरान राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छाए रह सकते हैं. एक दो जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. अभी राज्य में न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
Also Read: IMD Alert: अब हाड़ कंपाएगी ठंड, शीतलहर की चपेट में ये राज्य, IMD ने जारी किया अलर्ट

