21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Petrol, Diesel, LPG Price पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर कटाक्ष, कहा- यह प्रधानमंत्री जनधन लूट योजना

Petrol, Diesel, LPG Price पर राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर कटाक्ष, कहा- यह प्रधानमंत्री जनधन लूट योजना. जानें किस तरह से राहुल ने की पेट्रोल की कीमतों की तुलना...

Petrol, Diesel, LPG Price: भारत में पेट्रोल, डीजल एवं एलपीजी गैस की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेट्रोल (Petrol Price), डीजल (Diesel Price) एवं रसोई गैस (LPG Cylinder Price) की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि यह ‘प्रधानमंत्री जनधन लूट योजना’ (Pradhan Mantri Jan Dhan Loot Yojana) है.

स्कूटर में पेट्रोल डलवाने पर लगते हैं इतने पैसे

उन्होंने मोटरसाइिकल, कार, ट्रैक्टर और ट्रक के पेट्रोल टैंक फुल कराने की मौजूदा कीमत की तुलना वर्ष 2014 के समय की कीमत से करते हुए एक ग्राफ भी ट्विटर पर साझा किया. राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जनधन लूट योजना.’ इस ग्राफिक्स में बताया गया है कि वर्ष 2014 में एक स्कूटर या बाइक का टैंक फुल कराने में 714 रुपये लगते थे. अब 1,038 रुपये लगते हैं. कीमतों में 324 रुपये की वृद्धि हो गयी है.

कार का टैंक फुल कराने पर 1,296 रुपये की मार

राहुल गांधी ने जो ग्राफिक्स शेयर किया है, उसमें कार का टैंक फुल कराने की कीमत भी दी गयी है. कहा गया है कि वर्ष 2014 में 2,856 रुपये में टैंक फुल हो जाता था, अब उसी के लिए 4,152 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है. एक टैंक की कीमत का अंतर 1,296 रुपये हो गया है.

Also Read: पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान पर, केंद्र ने 6 माह में कमाये 1.71 लाख करोड़ रुपये, राज्यों को इतने पैसे मिले
ट्रैक्टर का टैंक फुल कराने पर लगते हैं 4,563 रुपये

एक ट्रैक्टर का टैंक फुल कराने में तब 2,749 रुपये लगते थे, अब 4,563 रुपये लगते हैं. यानी लोगों को 1,814 रुपये अधिक भुगतान करना पड़ रहा है. वहीं, एक ट्रक का टैंक फुल कराने में वर्ष 2014 में 11,456 रुपये लगते थे, जो अब बढ़कर 19,014 रुपये हो गये हैं. यानी एक ट्रक का टैंक फुल कराने के लिए लोगों को 7,558 रुपये अधिक भुगतान करना पड़ रहा है.


हर सुबह महंगाई की उदासी लेकर आती है-सुरजेवाला

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार के कार्यकाल में अब हर सुबह अपने साथ उमंग नहीं, बल्कि महंगाई की उदासी लेकर आती है! ईंधन लूट की नयी किस्त में आज सुबह भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी है. सीएनजी भी 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई.’

भाजपा को वोट मतलब महंगाई को जनादेश- सुरजेवाला

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को वोट मतलब महंगाई को जनादेश है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को एक बार फिर 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी. दो सप्ताह से भी कम समय में पेट्रोल की कीमत में कुल 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है.

दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपये के पार

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें