19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab Election 2022: 1304 उम्मीदवार मैदान में, साहनेवाल-पटियाला सीट से 19-19 उम्मीदवार

Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने कहा कि 117 विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को 2266 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. नामांकन पत्रों की जांच के बाद 1645 नामांकन वैध पाए गए.

Punjab Election 2022 : पंजाब विधानसभा चुनाव की दौड़ में अब कुल 1304 उम्मीदवार रह गए हैं. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख यानी शुक्रवार को कुल 341 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया. साहनेवाल और पटियाला विधानसभा सीट से सर्वाधिक 19-19 उम्मीदवार मैदान में हैं. यह जानकारी पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने दी.

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने कहा कि 117 विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को 2266 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. नामांकन पत्रों की जांच के बाद 1645 नामांकन वैध पाए गए. दिनानगर विधानसभा क्षेत्र से सबसे कम पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. चमकौर साहिब और भदौर सीट से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मैदान में हैं. पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व सीट से मैदान में हैं.

प्रकाश सिंह बादल सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार

वहीं, 94 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल पंजाब के सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार हैं, जो लाम्बी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पटियाला शहरी सीट से पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं. शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद सीट से और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान संगरुर जिले की धुरी सीट से मैदान में हैं। शिअद नेता बिक्रम मजीठिया नवजोत सिंह सिद्धू को चुनौती देते नजर आएंगे. संयुक्त समाज मोर्चा (एसएसएम) के बलबीर सिंह राजेवाल समराला सीट से दम दिखाएंगे.

पंजाब में बहुकोणीय मुकाबला

पंजाब में कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, भाजपा-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और एसएसएम के बीच बहुकोणीय मुकाबला है. आपको बता दें कि पंजाब में मतदान 20 फरवरी को होंगे जबकि मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें