12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Punjab Election 2022: नौजवान विदेश जाने पर मजबूर, फिर पंजाब का क्या होगा ? अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात

Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में इंडस्ट्री वापस आएगी. नई इंडस्ट्री खोली जाएगी, नए स्कूल, नए अस्पताल बनाने का काम किया जाएगा. हमने दिल्ली में ये करके दिखाया है.

Punjab Election 2022 : पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाने हैं. इससे पहले हर पार्टी वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि घर-ज़मीन बेचकर 20-25 लाख रुपये इकट्ठा करके नौजवान पंजाब छोड़कर विदेश जाने पर मजबूर हैं, तो फिर पंजाब का क्या होगा ? यदि हम सरकार में आते हैं तो ऐसा नहीं होने देंगे. आप पार्टी की सरकार बनेगी तो सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार ख़त्म करेंगे.

Undefined
Punjab election 2022: नौजवान विदेश जाने पर मजबूर, फिर पंजाब का क्या होगा? अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात 3

आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में इंडस्ट्री वापस आएगी. नई इंडस्ट्री खोली जाएगी, नए स्कूल, नए अस्पताल बनाने का काम किया जाएगा. हमने दिल्ली में ये करके दिखाया है. कांग्रेस पंजाब में 26 साल और बादल जी 19 साल तक सत्‍ता पर काबिज रहे, इन्होंने पंजाब को बर्बाद कर दिया.

‘पंजाब मॉडल’ का जिक्र

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘पंजाब मॉडल’ के 10 सूत्री एजेंडे को पेश किया था. वह कह चुके हैं कि यदि पंजाब में हमारी सरकार बनती है, तो नशे के सिंडिकेट को खत्म कर दूंगा. सूबे में रोजगार के अवसर को पैदा करना उनकी प्राथमिकता है. केजरीवाल ने कह चुके हैं कि हमने लोगों के इनपुट के आधार पर एक पंजाब मॉडल तैयार किया है. पंजाब मॉडल के 10 एजेंडों में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो एक नया, खुशहाल और तरक्की वाला पंजाब बनाएं.

Also Read: मनीष तिवारी ने दिल्ली के ‘मठाधीश’ पर किया हमला, ‘मैं नाम हटने से उतना हैरान नहीं जितना शामिल करने पर था’ मतदान 20 फरवरी को

आपको बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होना है. वहीं 10 मार्च को मतों की गिनती होगी. वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस सत्ता पर काबिज है जबकि यहां भाजपा और पूर्व मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है. आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है और उसने अपने सांसद भगवंत मान को मुख्‍यमंत्री पद का चेहरा बनाया है. कांग्रेस सीएम उम्मीदवार छह फरवरी को घोषित कर सकती है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel