31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Punjab Budget Session: सीएम भगवंत मान का ऐलान, कहा- इसी सत्र में पेश किया जाएगा One MLA-One Pension बिल

पंजाब विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया कि अब भ्रष्टाचार करने वालों को नहीं बचाया जाएगा और न ही खोखले वादे किए जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा, 'वन एमएलए वन पेंशन' विधेयक इसी सत्र में पेश किया जाएगा.

Punjab Assembly Budget Session 2022: पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही चल रही है. ऐसे में आज जैसे ही सीएम भगवंत मान राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने के लिए उठे, कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा, अब भ्रष्टाचार करने वालों को नहीं बचाया जाएगा और न ही खोखले वादे किए जाएंगे. हमने ‘वन एमएलए वन पेंशन’ कदम से एक मिसाल कायम की है और इसी सत्र में बिल पेश किया जाएगा. AAP की विचारधारा का केंद्र बिंदु भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन है.

आप की विचारधारा पर बोले भगवंत मान

बजट सत्र के दूसरे दिन पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य की वित्तीय स्थिति पर श्‍वेत पत्र पेश किया. हरपाल सिंह ने इस पत्र को पटर पर रखा और कहा, कि किसानों का बकाया नहीं देने वाली प्राइवेट चीनी मिलों की प्रापर्टी जब्‍त की जाएगी. जिसके बाद भवगंत मान ने कहा कि भ्रष्‍टाचार के मुद्दे पर कहा कि इससे किसी कीमत पर समझौता नहीं होगा, और जो ये सब कर रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आगे कहा, आप की विचारधारा का मुख्‍य बिंदु भ्रष्‍टाचार मुक्‍त स्‍थानीय प्रशासन है.


पंजाब विधानसभा में दिवंगत सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि

पंजाब विधानसभा में बीते शुक्रवार को गायक सिद्धू मूसेवाला, पूर्व मंत्री तोता सिंह और अन्य दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई. विधानसभा के बजट सत्र के शुरुआती दिन सदन ने पूर्व मंत्री हरदीपिंदर सिंह बादल को भी श्रद्धांजलि दी, जिनका अप्रैल में 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. श्रद्धांजलि देने के बाद, दिवंगत लोगों के सम्मान में कुछ देर का मौन रखा गया. शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से भी जाना जाता है, उनकी 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 28 वर्षीय मूसेवाला ने फरवरी का विधानसभा चुनाव मानसा से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था और वह आम आदमी पर्टी (आप) के विजय सिंगला से हार गए थे. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री 81 वर्षीय तोता सिंह का लंबी बीमारी के बाद पिछले महीने मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. (भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें