32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

देश में छा सकता है चीन जैसा बिजली संकट, 6 दर्जन पावर प्लांटों में केवल तीन दिन का बचा है कोयला

विशेषज्ञों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन 135 थर्मल पावर प्लांटों में देश में खपत होने वाली कुल बिजली का करीब 66.35 फीसदी उत्पादन किया जाता है.

नई दिल्ली : भारत में भी चीन जैसा बिजली संकट आने वाला है. इसका कारण यह है कि देश में बिजली का उत्पादन करने वाले करीब 72 पावर प्लांटों के पास केवल 3 दिन तक का ही कोयला बचा हुआ है. विशेषज्ञों ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय और दूसरी सरकारी एजेंसियों की ओर से मुहैया कराए गए कोयले के स्टॉक का आकलन करने के बाद चेतावनी जारी की है.

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के केवल 33 फीसदी रह जाएगा. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश के कुल 135 थर्मल पावर प्लांटों में से करीब 72 प्लांट के पास केवल तीन दिन के बिजली उत्पादन का ही कोयल बचा हुआ है.

विशेषज्ञों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन 135 थर्मल पावर प्लांटों में देश में खपत होने वाली कुल बिजली का करीब 66.35 फीसदी उत्पादन किया जाता है. आशंका यह जताई जा रही है कि कोयले की कमी के चलते उत्पादन ठप होता है, बिजली का कुल उत्पादन केवल 33 फीसदी ही रह जाएगा, जिसका असर आपूर्ति पर भी दिखाई देगा.

2 साल में 18 फीसदी बढ़ी कोयले की खपत

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना महामारी की शुरुआत के पहले वर्ष 2019 के अगस्त-सितंबर महीने के दौरान देश में रोजाना करीब 10,660 करोड़ यूनिट बिजली की खपत होती थी. अब वर्ष 2021 के अगस्त-सितंबर महीने के दौरान यह बढ़कर करीब 14,420 करोड़ यूनिट हो गई है. इसके साथ ही, इन दो सालों में बिजली उत्पादन के लिए कोयले की खपत में करीब 18 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Also Read: Jharkhand Electricity News : अबाधित आपूर्ति बिजली के वादे खोखले, हल्की बारिश में ही राजधानी रांची में घंटों हो रहा पावर कट, वजह पूछो ऐसे बना रहे हजार बहाने
केंद्र सरकार ने गठित की समिति

मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि देश में करीब 50 थर्मल पावर प्लांट में से करीब 4 के पास 10 दिन और करीब 13 थर्मल पावर प्लांटों के पास 10 दिन से अधिक समय तक बिजली के उत्पादन में इस्तेमाल करने के लिए कोयला बचा हुआ है. केंद्र सरकार ने बिजली संकट को दूर करने के लिए कोयले के भंडारण की समीक्षा की खातिर कोयला मंत्रालय के नेतृत्‍व में समिति बनाई है, जो इसकी निगरानी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें