22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नोटबंदी से तालाबंदी तक…रात आठ बजे ही हुआ ऐलान, आज क्या बड़ा फैसला लेंगे पीएम मोदी

pm narendra modi, address the nation, coronavirus lockdown: नोटबंदी का ऐलान हो या फिर 21 दिन का लॉकडाउन लगाने की बात सब की घोषणा रात आठ बजे ही हुई है. 2016 से अबतक प्रधानमंत्री मोदी ने ज्यादातर चौंकानेवाले फैसलों के बारे में इसी वक्त बताया है. आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात आठ बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले कार्यकाल से लेकर अब तक जब भी रात आठ बजे देश को संबोधित किया है, हमेशा कुछ बड़ा हुआ है. आज वो फिर से रात आठ बजे देश को संबोधित करने वाले हैं, ऐसे में पूरे देश की निगाहें उनकी ओर टिक गयी है. 2016 में नोटबंदी और कोरोना संकट के कारण तालाबंदी की घोषणा रात आठ बजे ही हुई है. पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक देश को 11 बार संबोधित कर चुके हैं. आज उनका 12वां संबोधन होगा. कोरोना संकट में आज चौथी बार देश को संबोधित करेंगे. रात 8 बजे पीएम मोदी ने अबतक कब-कब संबोधित किया और क्या-क्या ऐलान किया जानिए.

Also Read: लॉकडाउन बढ़ेगा या मिलेगी छूट? PM मोदी आज रात 8 बजे देश को करेंगे संबोधित
नोटबंदी की घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी ने 8 नवंबर 2016 को कालेधन पर लगाम लगाने के लिए 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि आज रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 रुपए के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे.

जनता कर्फ्यू की घोषणा

19 मार्च 2020 को रात 8 बजे पीएम मोदी कोरोना वायरस को लेकर देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए रविवार को जनता कर्फ्यू का आव्हान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि 22 मार्च को शाम पांच बजे, पांच मिनट तक तक उन सभी लोगों का ताली बजाकर धन्यवाद अर्पित करें, जो खतरा उठाकर आवश्यक कामों में लगे हैं.

लॉकडाउन का ऐलान

24 मार्च को जब प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया, तो उन्होंने कोरोना से मुकाबले के लिए देशवासियों से कुछ समय मांगा. रात आठ बजे अपने संबोधन में उन्होंने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन करने की घोषणा की.

देश से मांगे नौ मिनट

कोरोना संकट में प्रधानमंत्री ने 3 अप्रैल 2020 को तीसरी बार देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइट बुझाकर छत पर या बालकनी में दीये जलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम प्रकाश की ताकत से कोरोना के अंधकार को मिलकर मात देंगे.

लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया

प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल को 11वीं बार राष्ट्र को संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में कदम आगे बढ़ाते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई कर दी.

लोकहित की बात

31 दिसंबर 2016 को नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित करते किया. इस दौरान उन्होंने विमुद्रीकरण और काले धन पर बात की. उन्होंने कहा कि बैंक गरीबों को ध्‍यान में रखकर काम करें और लोकहित में उचित निर्णय लें.

पुलवामा पर प्रतिक्रिया

15 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देश को हिलाकर रखने वाले पुलवामा हमले पर बात की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, मैं लोगों की भावनाओं और उनके गुस्से को समझता हूँ, हमने सुरक्षा बलों को पूरी स्वतंत्रता दी हुई है और हमें अपने सैनिकों के शौर्य पर पूरा भरोसा है.

मिशन शक्ति की बधाई

27 मार्च 2019 को पीएम मोदी ने मिशन शक्ति की सफलता के अवसर पर देशावासियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा, हमारे वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में 300 किमी दूर पृथ्वी की निचली कक्षा (एलईओ) में एक लाइव सेटेलाइट को मार गिराया है. यह लाइव सेटेलाइट एक पूर्व निर्धारित लक्ष्य था, जिसे एंटी-सेटेलाइट मिसाइल द्वारा मार गिराया गया. यह अभियान तीन मिनट में सफलतापूर्वक पूरा किया गया.

धारा 370 पर बात

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद पीएम मोदी ने 8 अगस्त 2019 को रात 8 बजे देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के युवाओं को राज्य के एक खूबसूरत कल का ख्वाब दिखाया.

बढ़ाया वैज्ञानिकों का हौसला

चंद्रयान-2 का चांद पर उतरने से पहले संपर्क टूटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 सितंबर 2019 को अपने संबोधन में वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाया. पीएम ने इसरो के कंट्रोल सेंटर से इसरो के वैज्ञानिकों को और देश को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि हम निश्चित रूप से सफल होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel