29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi ने दी ‘भारत मंडपम’ की सौगात, 2700 करोड़ की लागत से हुआ कन्वेंशन सेंटर का निर्माण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पुनर्विकसित प्रगति मैदान परिसर में नए अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (IECC) का उद्घाटन किया. उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी ने ड्रोन भी उड़ाया. पीएम मोदी ने इस मौके पर डाक टिकट और सिक्के भी जारी किए.

PM Modi Inaugurates IECC Convention Centre: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पुनर्विकसित प्रगति मैदान परिसर में नए अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (IECC) का उद्घाटन किया. उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी ने ड्रोन भी उड़ाया. साथ ही इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद थे. बता दें कि पीएम मोदी ने इस मौके पर डाक टिकट और सिक्के भी जारी किए.

कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) परिसर के उद्घाटन के मद्देनजर प्रगति मैदान के आसपास बड़ी संख्या में अपने कर्मियों को तैनात किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा इकाई, स्वाट टीम और यातायात इकाई के कर्मियों के साथ नई दिल्ली जिले के लगभग 2,000 कर्मियों को कार्यक्रम स्थल पर तैनात किया गया है.

AI कैमरों से लैस गाड़ियां सुरक्षा में तैनात

प्रगति मैदान क्षेत्र नई दिल्ली जिले के अंतर्गत आता है. राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस के कुल 15 जिले हैं. अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए अन्य जिलों के कर्मियों को भी तैनात किया गया है. सशस्त्र कर्मियों के साथ पुलिस की ऐसी गाड़ियों को भी तैनात किया गया जो एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) युक्त कैमरों से लैस हैं. अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षा व्यवस्था को सितंबर में यहां होने वाली जी-20 बैठक के एक अभ्यास के तौर पर लिया जा रहा है.

123 एकड़ भूभाग में तैयार यह परिसर

मोदी ने बुधवार को प्रगति मैदान में पुनर्विकसित भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) परिसर में इसके आधिकारिक उद्घाटन से पहले “पूजा” की. उन्होंने परिसर के निर्माण में शामिल मजदूरों से बातचीत की और उन्हें सम्मानित किया. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को बताया था कि प्रगति मैदान में इस परियोजना को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. उसके मुताबिक, लगभग 123 एकड़ भूभाग में तैयार यह परिसर देश के सबसे बड़े बैठक, सम्‍मेलन और प्रदर्शनी केन्‍द्र के रूप में विकसित किया गया है.

प्रधानमंत्री ने परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राजधानी स्थित प्रगति मैदान में अंतरराष्‍ट्रीय प्रदर्शनी सह सम्‍मेलन केंद्र परिसर (आईईसीसी) राष्‍ट्र को समर्पित करने से पहले आज सुबह परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की. अधिकारियों के मुताबिक, यह परिसर देश में अन्‍तरराष्‍ट्रीय बैठकों, सम्‍मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्‍वस्‍तरीय बुनियादी ढांचा के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण पर आधारित है.

इस अवसर पर वह भारत की अध्यक्षता में हो रही जी-20 बैठकों पर एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया. आयोजनों के लिए उपलब्‍ध स्‍थान के मामले में यह परिसर विश्‍व के शीर्ष प्रदर्शनी और सम्‍मेलन केंद्रों में से एक है. इसमें सम्‍मेलन केंद्र, प्रदर्शनी हॉल और एम्‍फीथियेटर सहित कई अत्‍याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं. इस सम्‍मेलन केंद्र को प्रगति मैदान परिसर के केंद्र स्थल के रूप में विकसित किया गया है. इस परिसर में बहुउद्देश्‍यीय हॉल और प्‍लेनरी हॉल की संयुक्‍त क्षमता 7,000 लोगों की है, जो ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस से अधिक है. इसके शानदार एम्‍फीथियटर में 3,000 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें