PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सेमीकंडक्टर को लेकर बड़ा ऐलान किया. इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साल के आखिर तक भारत का पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप बाजार में आ जाएगा. इसके अलावा, उन्होंने यह भी मेड इंडिया 6जी को लेकर कहा कि सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है.
दशकों पहले गंवा दिया था मौका
इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 के संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत 50-60 साल पहले सेमीकंडक्टर निर्माण में कदम रख सकता था, लेकिन अवसर गंवा दिया गया. हालांकि, आज हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं और देश में सेमीकंडक्टर फैक्ट्रियां लगनी शुरू हो चुकी हैं.
भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
पीएम मोदी ने इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स ने दावा किया कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी बनने वाला है. साथ ही 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की कगार पर है. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि सरकार के लिए सुधार प्रतिबद्धता और दृढ़ विश्वास का विषय है. उन्होंने कहा कि अलगी पीढ़ी का जीएसटी सुधार इस दिवाली से पहले लागू होगा, जिससे कानून सरल बनेगा और कीमतें कम हो जाएंगी.
निजी क्षेत्र से निवेश की अपील
पीएम मोदी ने निजी क्षेत्र से स्वच्छ ऊर्जा, क्वांटम टेक्नोलॉजी, बैटरी स्टोरेज, उन्नत सामग्री और बायोटेक्नोलॉजी में अधिक निवेश की अपील की. उन्होंने कहा कि सुधार सरकार के लिए मजबूरी नहीं बल्कि प्रतिबद्धता है.
सुधारों से बढ़ेगा विनिर्माण और रोजगार
प्रधानमंत्री ने कहा कि नए सुधारों से भारत में विनिर्माण और मांग दोनों बढ़ेंगे, उद्योगों को नई गति मिलेगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने बताया कि रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चल रहा भारत दुनिया को धीमी विकास दर से बाहर निकालने की क्षमता रखता है.

