32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आखिरी तारीख को LIC प्रीमियम का इंतजाम होता है मुश्किल तो EPF खाते से करें भुगतान

आखिरी तारीख में एलआईसी(LIC) के प्रीमियम के इंतजाम में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार ज्यादा खर्च की वजह से बचत के पैसे भी खत्म हो जाते हैं. ऐसे में अब चिंता की बात नहीं है क्योंकि ईपीएफ खाते (EPF account) से भी प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है.

अगर आपने एलआईसी (LIC) यानी भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा पॉलिसी ले रखी है तो आपके लिए एक खुशखबरी है. दरअसल अब EPF(Employee Provident Fund) यानी कर्मचारी भविष्य निधि खाते से भी एलआईसी पॉलिसी का प्रीमियम भरा जा सकता है. दरअसल कोरोना महामारी के दौरान पैदा हुए वित्तिय संकट में इसका लाभ उठाया जा सकता है. इस सुविधा का इस्तेमाल आखिरी तारीख को किस्त के इंतजाम में होने वाली मुश्किलों, बचत किए पैसों के खत्म होने या वेतन कट कर मिलने जैसे कई आर्थिक समस्याओं के दौरान किया जा सकता है.

प्रीमियम भरने के क्या हैं नियम

  • इस सुविधा का लाभ पाने के लिए EPFO खाता कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए

  • ईपीएफ खाते से LIC प्रीमियम भरने के लिए फॉर्म 14 जमा करना होगा.

  • फॉर्म 14 जमा करते समय ईपीएफ खाते( EPF Account) में मौजूद बैलेंस कम से कम दो साल के LIC प्रीमियम के बराबर होनी चाहिए.

  • प्रीमियम भुगतान से पहले ईपीएफ खाते का सत्यापन किया जाता है.

  • LIC और EPFO दोनों को LIC पॉलिसी और EPF खाते को जोड़ने की अनुमति देनी होती है.

  • ये सुविधा केवल LIC के लिए है दूसरी बीमा कंपनी के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

वहीं, कर और निवेश विशेषज्ञों की मानें तो नौकरीपेशा वालों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ईपीएफओ को इसकी सूचना देनी होगी. एलआईसी से पॉलिसी की खरीदते वक्त भी इसकी सूचना ईपीएफओ को दिया जा सकता है या कुछ किस्तों के भुगतान के बाद फॉर्म-14 जमा किया जा सकता है. फॉर्म 14 ईपीएफओ की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आवेदन को मंजूरी मिलने के बाद ईपीएफ खाते से प्रीमियम भुगतान की तय तारिख से पहले ही प्रीमियम की राशि अपने आप कट जाएगी.

Also Read: Weather Forecast LIVE: कमजोर पड़ा ‘जवाद’, आज से छंट जायेंगे बादल, इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड

वहीं, कर और निवेश विशेषज्ञ बलवंत जैन ने इसे वित्तीय संकट के दौरान वरदान बताते हुए कहा कि जिस तरह से कोरोना के दौरान आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था. उसे देखते हुए ये लोगों के लिए एक सौगात है. क्योंकि एक पेशेवर के लिए एलआईसी और ईपीएफ दोनों ही जरूरी है. हालांकि उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल वित्तीय संकट के दौरान ही करें

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें