मुख्य बातें
Parliament Monsoon Session Live Updates: मानसून सत्र के 9वें दिन कृषि बिल को लेकर संसद के बाहर शह मात का खेल शुरू हो गया है. रातभर निलंबित सांसदों द्वारा धरना दिए जाने के बाद आज सुबह उपसभापति हरिवंश उनसे मिलने पहुंचे. वहीं हरिवंश ने अब सांसदों के बर्ताव के खिलाफ उपवास करने की बात कही है. वहीं विपक्ष के बायकॉट के बीच सदन में बैकिंग रेग्युलेशन बिल पास हो गया है. राज्यसभा कार्यवाही की लाइव अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए…
