Parliament Monsoon Session Live Updates: मानसून सत्र के 9वें दिन कृषि बिल को लेकर संसद के बाहर शह मात का खेल शुरू हो गया है. रातभर निलंबित सांसदों द्वारा धरना दिए जाने के बाद आज सुबह उपसभापति हरिवंश उनसे मिलने पहुंचे. वहीं हरिवंश ने अब सांसदों के बर्ताव के खिलाफ उपवास करने की बात कही है. वहीं विपक्ष के बायकॉट के बीच सदन में बैकिंग रेग्युलेशन बिल पास हो गया है. राज्यसभा कार्यवाही की लाइव अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए...
संसद के मॉनसून सत्र में लोकसभा की कार्यवाही कोरोना वायरस को लेकर चिंताओं के बीच तय समय से आठ दिन पहले बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जा सकती है. सूत्रों ने मंगलवार को ऐसी जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि बुधवार को निचले सदन की बैठक अपराह्न तीन बजे शुरू होगी और शून्यकाल संचालित किये जाने के बाद करीब पांच बजे उसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है.
सपा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा है कि मैंने न केवल सांसदों की सदन वापसी की मांग की बल्कि मैंने विपक्ष की तरफ से माफी भी मांगी. लेकिन मेरी माफी के बदले कोई रिस्पांस नहीं दिया गया इससे मुझे बहुत कष्ट हुआ. इसलिए मैं और मेरी पूरी पार्टी संसद के इस पूरे सत्र का बहिष्कार करती है.
कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने कहा है कि संसद के सामने रात बिताने वाले विपक्षी सांसद को चाय नहीं, न्याय चाहिए. भाजपा सरकार ने किसानों के पक्ष में खड़े होने की वजह से उन पर हमला किया. न्याय उनका अधिकार है और ये उन्हें मिलकर रहेगा. संविधान उम्मीद करता है कि सत्ता में बैठे लोग न्याय की पेशकश करेंगे, चाय की नहीं.
संसद के ऊपरी सदन में किसान बिल के दौरान हुए हंगामे के कारण सोमवार को आठ सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया, जिसके बाद कल पूरे दिन भर के लिए सदन को स्थगित करना पड़ा. माना जा रहा है कि आज भी राज्यसभा की कार्यवाही हंगामेदार हो सकती है. वहीं निलंबित सांसद रातभर संसद परिसर में ही धरना पल बैठे रहें.
राज्यसभा सभापति द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद निलंबित सांसद देर रात तक धरने पर बैठे रहे. निलंबित सांसद राजीव सातव ने ट्वीट कर लिखा, 'संसद में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास और मोदी सरकार की किसान विरोधी तानाशाही मानसिकता के विरुद्ध सुबह के 5 बजे के बाद भी संसद भवन परिसर में प्रदर्शन जारी है. हमारा विरोध जारी रहेगा.'
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए