32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Parliament LIVE: ‘पापड़ी चाट’ वाले बयान पर घिरे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, भाजपा ने कहा संसद का अपमान

Lok Sabha Rajya Sabha LIVE Update नयी दिल्ली : संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार हैं. मॉनसून सत्र में एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जब हंगामा नहीं हुआ हो. विपक्ष पेगासस और अन्य मुद्दों पर सरकार से चर्चा की मांग कर रही है. राहुल गांधी के साथ विपक्ष के बड़े नेता चाय पर चर्चा के लिए जुटे.

लाइव अपडेट

'पापड़ी चाट' वाले बयान पर घिरे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को घेरा

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन के चाट-पापड़ी वाले ट्वीट को लेकर संसद के अंदर केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में पार्टी के उपनेता मुख्तार अब्बास नकवी ने उन्हें घेरा. नकवी ने कहा कि टीएमसी सांसद का बयान संसद का अपमान है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी इस मुद्दे पर टीएमसी सांसद पर निशाना साधा. टीएमसी सांसद ने अध्यादेश पारित होने पर कहा था कि हम क्या पापड़ी चाट बना रहे हैं.

भारी हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित 

सदन के दोनों सदनों में विपक्ष के भारी हंगामे के कारण कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

सिअद-बसपा ने कृषि कानूनों के खिलाफ किया प्रदर्शन, सांसदों की दी गेहूं की बाली

सिरोमणी अकाली दल और बसपा के सांसदों ने संसद के बाहर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. हरसिमरत कौर बादल ने सांसदों को गेहूं की बाली भेंट की.

साइकिल से संसद पहुंचे राहुल गांधी 

विपक्षी सांसदों के साथ नाश्ते पर चर्चा करने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विरोध स्वरुप साइकिल से संसद पहुंचे हैं.

राहुल की बैठक में इन दलों के सांसद हुए शामिल

राहुल गांधी की बैठक में कांग्रेस, राकांपा, शिवसेना, राजद, सपा, माकपा, भाकपा, आईयूएमएल, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), केरल कांग्रेस (एम), झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, टीएमसी और लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के नेता शामिल हैं.

राहुल की बैठक में आप और बीएसपी नेता नहीं पहुंचे

राहुल गांधी के न्यौते पर आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के सांसद नहीं पहुंचे हैं. कुल 14 विपक्षी दल के नेता बैठक में पहुंचे हैं.

भाजपा संसदीय दल की बैठक

भाजपा संसदीय दल की बैठक के लिए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य नेता पहुंच गये हैं.

राहुल के साथ विपक्ष के बड़े नेताओं की चाय पर चर्चा

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा आयोजित नाश्ते के साथ बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के विपक्षी दल के नेता जुटे हैं. मॉनसून सत्र की रणनीति पर चर्चा हो रही है.

संसद में आज भी हंगामे के आसार

संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामे के आसार हैं. मॉनसून सत्र में एक भी दिन ऐसा नहीं गया, जब हंगामा नहीं हुआ हो. विपक्ष पेगासस, किसान और अन्य मुद्दों पर सरकार से चर्चा की मांग कर रही है. इसके लिए हर दिन स्थगन प्रस्ताव लाया जा रहा है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें