13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जारी किया डोमिसाइल सर्टिफिकेट, तो पाक पीएम इमरान खान के पेट में हुआ दर्द, ट्‌वीट कर कही ये बात…

Pakistan PM Imran khan reacted on Jammu and Kashmir Administration issued domicile certificate : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज ट्‌वीट करके एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है. इमरान खान ने अपने ट्‌वीट में लिखा है कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन का प्रयास कर रहा है. इमरान खान को इस बात से परेशानी हो रही है कि भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दूसरे राज्यों के लोगों को डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी किया है.

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज ट्‌वीट करके एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है. इमरान खान ने अपने ट्‌वीट में लिखा है कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन का प्रयास कर रहा है. इमरान खान को इस बात से परेशानी हो रही है कि भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दूसरे राज्यों के लोगों को डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी किया है.

इमरान खान ने कहा है कि वे इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र संघ के सचिव के सामने भी उठायेंगे. कश्मीर राग अलापते हुए इमरान खान ने एक बार फिर कहा है कि वे इस मसले को लेकर विश्व के बड़े नेताओं से संपर्क करेंगे. इमरान खान ने भारत के अंदरुनी मसले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि भारत के इस रवैये से कश्मीरी जनता के अधिकारों का हनन हो रहा है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 15 वर्ष से ज्यादा समय से जम्मू -कश्मीर में रह रहे लोगों को डोमिसाइल सर्टिफिकेट देना शुरू किया है, जिससे यहां रहे लोगों की वर्षों की मांग पूरी हो गयी है. कुछ ही दिन पहले बिहार के रहने वाले जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी नवीन कुमार चौधरी को जम्मू-कश्मीर का डोमिसाइल सर्टिफिकेट जारी किया गया था, वे पहले ऐसे व्यक्ति बने हैं जिन्हें जम्मू-कश्मीर का डोमिसाइल सर्टिफिकेट दिया गया है.

जिन्हें डोमिसाइल सर्टिफिकेट दिया गया है उनमें पश्चिम पाकिस्तान के शरणार्थी,दलित वर्ग के लोग, गोरखा समुदाय के लोग और आरएस पुरा, बिश्नाह, बाहू, जम्मू दक्षिण आदि क्षेत्र के लोग शामिल हैं.

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel