14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MCD चुनाव में AIMIM के 15 उम्मीदवारों का किया ऐलान, ओवैसी ने कहा – गुजरात और सीलमपुर में विकास नहीं होता

ओवैसी ने कहा कि आपने तब्लीगी जमात को बदनाम किया. कोरोना काल में केजरीवाल ने पूरी दुनिया को बदनाम किया कि अगर कोरोना बढ़ा तो इसे फैलाने के लिए तब्लीगी जमात जिम्मेदार है.

नई दिल्ली : एआईएमआईएम ने दिल्ली नगर निगम चुनाव में दिल्ली के विभिन्न विधानसभा वार्डों में अपने 15 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पार्टी की जनसभाओं को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इन कई एमसीडी वार्डों पर ध्यान नहीं दिया गया और इन क्षेत्रों का विकास नहीं किया गया. ओवैसी ने कहा कि गुजरात जाओ और दिल्ली के सीलमपुर जाओ, इन इलाकों में न तो विकास होता है और न ही स्कूल बनते हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमले में ओवैसी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ‘छोटा रिचार्ज’ थे. उन्होंने पिछली सरकारों को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि किसी ने भी दिल्ली के विकास के लिए काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि न तो स्कूल बनाए गए और न ही सफाई लागू की गई. उन्होंने तब्लीगी जमात को बदनाम करने को लेकर दिल्ली के सीएम पर हमला किया और कहा कि यह केजरीवाल ही थे जिन्होंने तब्लीगी जमात पर फैले कोविड -19 की जिम्मेदारी ली थी.

ओवैसी ने कहा कि आपने तब्लीगी जमात को बदनाम किया. कोरोना काल में केजरीवाल ने पूरी दुनिया को बदनाम किया कि अगर कोरोना बढ़ा तो इसे फैलाने के लिए तब्लीगी जमात जिम्मेदार है. ओवैसी ने 2020 के दिल्ली दंगों का मुद्दा उठाया. एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा कि लोगों के घर जलते रहे लेकिन मुख्यमंत्री गायब थे. उन्होंने दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए विरोधी प्रदर्शनों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि यह वही केजरीवाल थे जिन्होंने कहा था, मुझे एक दिन के लिए पुलिस दे दो और वह एक दिन में शाहीन बाग खाली करवा देंगे.

ओवैसी ने आगे केजरीवाल पर हमला किया और कई मुद्दों पर उनकी कथित चुप्पी पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने बुर्के के मुद्दे पर क्या कहा कि केजरीवाल से पूछो समान नागरिक संहिता पर, केजरीवाल से पूछो कि आपका क्या रुख है. केजरीवाल ने बुर्के पर क्या कहा? क्या वह बिकलिस बानो (11 दोषियों की रिहाई) पर नहीं बोलेंगे.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: इस बार बीजेपी के हाथ से जाएगी गोधरा सीट? क्या ओवैसी बिगाड़ रहे खेल!

उन्होंने उमर खालिद का मुद्दा भी उठाया, जो सीएए और एनआरसी के विरोध में हिंसा के लिए जेल गए थे. ओवैसी ने कहा कि उनकी पत्नी वीडियो के माध्यम से अधिकारियों से अपने पति को खाना देने की गुहार लगा रही थी लेकिन ‘केजरीवाल अपने मंत्री को जेल में तेल लगा रहे हैं’. दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों पर चार दिसंबर को मतदान होगा.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel