13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में जल्द आ रहा गाय के गोबर से बना वैदिक पेन्ट, इससे किसान एक साल कर सकते हैं इतनी कमाई

Vedic Paint, Nitin Gadkari : ब गाय का गोबर अपके घर में रंग बिखेरेंगे. यानि इन गोबर के उपयोग से हम अपने घरों की दीवारों की रंगाई- पुताई भी कर सकेंगे. खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन 'वैदिक पेन्ट' लॅान्च करने जा रहा है.

Vedic Paint, Nitin Gadkari : देश के कई हिस्सों में आज भी लोग गाय के गोबर का लेप अपने घरों पर लगाते है. वहीं पुराने समय में कच्चे घरों में लोग गाय के गोबर से ही रंगा करते थें. पर अब गाय का गोबर अपके घर में रंग बिखेरेंगे. यानि इन गोबर के उपयोग से हम अपने घरों की दीवारों की रंगाई- पुताई भी कर सकेंगे. खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन ‘वैदिक पेन्ट’ लॅान्च करने जा रहा है, जिसकी जानकारी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण इकोनॉमी को बल मिले और किसानों को अतिरिक्त आमदनी हो इसलिए खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन एक नया पेन्ट बाजार में लाने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कमीशन के माध्यम से हम जल्द ही गाय के गोबर से बना ‘वैदिक पेन्ट’ लॅान्च करने वाले हैं. साथ ही उन्होंने इससे किसानों को होने वाली कमाई के बारे में भी जानकारी दी.

Also Read: CM योगी का बड़ा ऐलान- माफिया के कब्जे से छुड़वाई गई जमीन पर उत्तर प्रदेश के इन लोगों के लिए बनेंगे मकान

नितिन गडकरी ने कहा कि खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन जो नया पेन्ट लाने वाला है इससे किसानों की कमाई में काफी इजाफा होगा. उन्होंने कहा कि इस ‘वैदिक पेन्ट’ से पशुधन रखने वाले किसानों को साल में 55 हज़ार रूपए तक की अतिरिक्त आमदनी होगी. बता दें कि ये पेन्ट मानव जीवन के लिए किसी भी तरह से हानि नहीं पहुंचायेंगे और पर्यावरण के लिए भी बिल्कुल अनुकूल है.

Posted By : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें