33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, वायु सेना ने दी अहम जानकारी

Operation Sindoor : भारतीय वायु सेना (IAF) ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. एयरफोर्स की ओर से कहा गया है कि जल्द ब्रीफिंग दी जाएगी. जानें एक्स पर क्या लिखा वायु सेना ने.

Operation Sindoor : भारतीय वायु सेना (IAF) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अहम  जानकारी दी है. एक्स पर लिखा गया– चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय आने पर विस्तृत ब्रीफिंग की जाएगी. भारतीय वायुसेना सभी से अटकलों और असत्यापित सूचनाओं के प्रसार से बचने का आग्रह करती है. IAF ने लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए.

Iaf Operation Sindoor
Operation sindoor : ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, वायु सेना ने दी अहम जानकारी 3

पाकिस्तान ने तीन घंटे में तोड़ा सीजफायर

तीन दिनों के तनाव के बाद शनिवार शाम भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर सहमत हुए. यह समझौता भारत की शर्तों पर हुआ था, लेकिन मात्र तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा के कई क्षेत्रों में ड्रोन हमले किए और एलओसी पर फायरिंग भी की. भारतीय सेना ने तुरंत और प्रभावी ढंग से जवाब देते हुए सभी हमलों को नाकाम कर दिया.

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor : घुटनों पर आया पाकिस्तान, पढ़ें 6 मई की रात से 10 मई के बीच क्या–क्या हुआ

पाकिस्तान की कार्रवाई के तुरंत बाद, शनिवार देर रात भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुछ दिन से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने के लिए दोनों देशों ने शाम को समझौता किया था. लेकिन अब पाकिस्तान लगातार इस समझौते का उल्लंघन कर रहा है. भारतीय सेना जवाब दे रही है और हालात पर नजर रखे हुए है. सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश मिल चुके हैं. पाकिस्तान से कहा गया है कि वह हालात को समझे और ऐसी हरकतें तुरंत रोके.

 डाेनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले किया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट कर बताया कि अमेरिका की मध्यस्थता में पूरी रात चली बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान ने तत्काल और पूर्ण संघर्ष विराम पर सहमति बना ली है. उन्होंने इस फैसले को दोनों देशों की समझदारी करार देते हुए उन्हें बधाई दी. ट्रंप ने कहा कि यह कदम शांति और स्थिरता की दिशा में एक अहम प्रयास है. इसके बाद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इस्हाक डार ने भी पुष्टि की कि शनिवार शाम पांच बजे से संघर्ष विराम लागू हो गया है. दोनों देशों ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel