26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राहुल को सेट करना.. दामाद को भेंट करना, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में निशिकांत दुबे का सोनिया गांधी पर तंज

No Confidence Motion: सदन में अविश्वास प्रस्ताव के दौरा बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि सोनिया जी को दो काम करने होंगे - बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना. निशिकांत दुबे ने सदन में राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया.

No Confidence Motion: लोकसभा में मंगलवार को मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जमकर बहस हुआ. इसी दौरान बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी पर हमला किया. निशिकांत दुबे ने कहा कि सोनिया जी के सिर्फ दो उद्देश्य हैं… पहला अपने बेटे को सेट करना और दूसरा दामाद को भेंट करना. जब निशिकांत दुबे ने लोकसभा में ये बात कही तो सत्ता पक्ष के सांसद हंसने लगे. दुबे की बात सुनकर सोनिया गांधी भी हंसने लगीं. निशिकांत दुबे ने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. यह क्यों लाया गया है? सोनिया गांधी जी यहां बैठी हैं. मुझे लगता है कि उन्हें दो काम करने होंगे – बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना…यही इस प्रस्ताव का आधार है.

राहुल गांधी पर निशाना
निशिकांत दुबे ने सदन पर राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने सदन में नेशनल हेराल्ड का मुद्दा उठाते हुए कहा मैं इंतजार कर रहा था कि राहुल गांधी जी बोलेंगे लेकिन वह नहीं बोले हो सकता है उन्होंने तैयारी नहीं की हो, देर से उठे होंगे. उन्होंने स्पीकर को संबोधित करते हुए आगे कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. ये प्रस्ताव क्यों लाया गया है?

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से ‘मोदी सरनेम’ पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक का भी मुद्दा उठाया. दुबे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है, स्थगन आदेश दिया है. वे कह रहे हैं कि वे माफी नहीं मांगेंगे. दूसरी बात, वे कहते हैं मैं सावरकर नहीं हूं. उन्होंने कहा कि आप कभी सावरकर हो भी नहीं सकते. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव उस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाया गया है जो गरीब परिवार से आते हैं और जिन्होंने गरीब जनता को मकान, शौचालय और पीने का पानी उपलब्ध कराया. निशिकांत दुबे ने कहा, आज यह अविश्वास प्रस्ताव एक गरीब के बेटे के खिलाफ लाया गया है. यह प्रस्ताव उस व्यक्ति के खिलाफ है जिसने गरीबों को मकान बनाकर दिये, जिसने गरीब जनता को पीने का पानी दिया, शौचालय दिये, जिसने गरीब के घर में उजाला लाने की कोशिश की.

विपक्ष के गठबंधन पर सवाल

निशिकांत दुबे ने कहा कि विपक्षी सांसद अपने गठबंधन ‘इंडिया’ (I-N-D-I-A) की बात करते हैं लेकिन इनमें से कुछ को ही इसका विस्तृत नाम पता होगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में सारे दल एक दूसरे से लड़ रहे हैं, लेकिन नाम ‘इंडिया’ रखा है. दुबे ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष ने आजादी के बाद से देश का जितना नाम नहीं लिया होगा, उतनी बार ‘इंडिया.. इंडिया’ के नारे लगा दिये. दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि यह अविश्वास प्रस्ताव नहीं है, बल्कि विपक्ष में विश्वास का प्रस्ताव है जिससे यह पता चल जाए कि विपक्ष में कौन किसके साथ है. उन्होंने कहा कि एक दूसरे से लड़ने वाले दल आज प्रधानमंत्री के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव लाये हैं.  

अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस के 3 तीखे सवाल

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर हिंसा पर अब तक क्यों कुछ नहीं कहा?

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंसाग्रस्त राज्य के दौरे पर क्यों नहीं गए

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह को अब तक बर्खास्त क्यों नहीं किया. जबकि उन्होंने माना कि हिंसा उनके इंटेलिजेंस फेल्योर की वजह से हुई. बीजेपी ने गुजरात में चुनाव आए तो दो बार सीएम को बदला. उत्तराखंड में चुनाव आए तो मुख्यमंत्री बदल गया. फिर बीरेन सिंह को अब तक क्यों नहीं बर्खास्त किया गया?

नफरत की राजनीति करती है बीजेपी
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा  पर बोलते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने सदन में केन्द्र सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने देश में महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को भोजन नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने बीजेपी पर नफरत की  राजनीति करने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि बार्डर पर चीन की घुसपैठ को लेकर सरकार कोई बयान नहीं देती है. उन्होंने मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा कि मणिपुर में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गया है. उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना बहुत संवेदनशील है. सरकार इस मामले में बहुत असंवेदनशील रही है. यह एक अहंकारी सरकार है. यह मानवाधिकारों का पूरी तरह से उल्लंघन था. हिंसा करने के लिए महिलाओं को साधन के रूप में इस्तेमाल करना संवैधानिक रूप से अस्वीकार्य है.

महंगाई मिटाने का वादा करके सत्ता में आयी थी मोदी सरकार
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार महंगाई मिटाने के नाम पर आयी थी, लेकिन आज वही सरकार लोगों पर महंगाई का बोझ डाल रही है. महंगाई की मार से जनता त्रस्त है. किसानों को सामान का सही मोल नहीं मिल रहा. हम विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन मोदी सरकार जनता से विकास का झूठा वादा कर रही है. सुप्रिया सुले ने लोकसभा में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि बीजेपी ने बीते नौ सालों में कई राज्यों की सरकार गिराईं हैं. उनके शासन में महंगाई चरम पर पहुंच गई है. सुले ने कहा कि बीजेपी ने अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सिर्फ सरकार गिराई हैं.

नहीं कर सकता अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन- पिनाकी
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा पर बोलते हुए बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि मैं आज केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर सकता, भले ही हम एक राजनीतिक दल के रूप में भाजपा के खिलाफ हैं. मैं केंद्र सरकार की ओर से ओडिशा के लिए किए गए कई कामों के लिए आभारी हूं. इसलिए, किसी भी स्थिति में, मैं आज कांग्रेस पार्टी की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए अपनी पार्टी और नेता की ओर से खुद को मनाने में असमर्थ हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें