27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Free Vaccination Drive: योगा दिवस पर कोरोना के खिलाफ महाअभियान, ‘सर्जिकल स्ट्राइन’, बिना रजिस्ट्रेशन मोदी सरकार देगी फ्री वैक्सीन

Free Vaccination Drive : आज यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) के मौके पर पूरे देश में वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू हो रहा है. वैक्सीनेशन के इस चरण में 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन दी जायेगी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की है.

  • केंद्र सरकार राज्यों के लिए 25 फीसदी वैक्सीन की खरीद करेगी.

  • वैक्सीन पर अब राज्यों को एक पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा

  • निजी क्षेत्र के अस्पतालों का 25 फीसद वैक्सीन खरीद का कोटा बरकरार रहेगा

Free Vaccination Drive : आज यानी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) के मौके पर पूरे देश में वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू हो रहा है. वैक्सीनेशन के इस चरण में 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन दी जायेगी. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की है. राष्‍ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने 21 जून से 18 साल से अधिक उम्र वाले हर व्‍यक्ति के लिए निशुल्क टीकाकरण की बात कही थी.

नहीं कराना होगा रिजिस्ट्रेशनः यानी आज से वैक्सीन लेने के लिए लोगों को कोविन ऐप (Cowin.gov.in) पर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा. 18 साल से उपर के सभी लोगों को सरकार की ओर से फ्री वैक्सीन दिया जाएगा. इस महा वैक्सीनेशन अभियान का पूरा खर्चा केंद्र सरकार वहन करेगी. राज्यों को इसके लिए एक पैसा भी नहीं देना पड़ेगा. हालांकि ये सुविधा सरकारी केन्द्रों पर ही उपलब्ध होगी. वहीं निजी अस्पतालों में लोगों को टीका के लिए शुल्क देना होगा.

राज्य सरकारों ने भी कसी कमरः टीकाकरण के इस महाअभियान में अधिक-से-अधिक टीकाकरण हो इसके लिए राज्य सरकारों ने भी कमर कस ली है. बता दें, एक मई से शुरू हुए टीकाकरण के चौथे चरण (4th phase of vaccination) के तहत केंद्र सरकार 50 फीसदी वैक्सीन खरीदती थी. जबकि, राज्य सरकारें 25 फीसद और 25 फीसद निजी क्षेत्र के अस्पताल खरीदते थे. लेकिन आज से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त टीका लगाने के पीएम के ऐलान के बाद, राज्य सरकारों के कोटे की 25 फीसदी वैक्सीन भी केंद्र खरीदेगा. और उन्हें राज्यों को सौंप देगा.

देश में टीके की कोई कमी नहीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश में टीके की कोई कमी नहीं है. केन्द्र के साथ साथ राज्यों ने भी टीकाकरण अभियान को लेकर पूरी तरह कमर कस ली है. यूपी, एमपी, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड समेत सभी राज्यों में आज से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण केंद्र खोलकर अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराद दी जा रही है. छोटे शहरों में भी पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है.

गौरतलब है कि, भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीनेशन अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ था. पहले पहल वैक्सीन की डोज फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को दी गयी. उसके बाद 60 साल से ऊपर के लोगों और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गयी. वहीं आज से शूरु हो रहे वैक्सीनेशन के महाअभियान के तहत 18 साल से उपर सभी लोगों को वैक्सीन की खुराक मुफ्त में दी जा रही है. और इसके लिए किसी को रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा. बता दें, देश में अभी तक कुल 27.66 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें