23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kangana Ranaut: कंगना के दफ्तर में BMC की कार्रवाई पर शरद पवार का बड़ा बयान, कही ये बात

Kangana Ranaut: कंगना के दफ्तर में हुए तोड़फोड़ पर पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने कहा कि राज्य सरकार का इसमें कोई रोल नहीं है

Kangana Ranaut: मुंबई में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की कंगना रनौत के दफ्तर पर की गयी कार्रवाई की हर तरफ आलोचना हो रही है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. वहीं इसके बाद श‍िवसेना भी राजनीतिक गलियारों में हर किसी के निशाने पर आ गई है. BMC द्वारा की गयी कार्रवाई पर महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी पार्टी NCP चीफ शरद पवार का भी बयान सामने आया है. कंगना के दफ्तर में हुए तोड़फोड़ पर पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने कहा कि राज्य सरकार का इसमें कोई रोल नहीं है.

NCP चीफ शरद पवार ने कंगना के दफ्तर में हुए तोड़फोड़ पर कहा कि यह निर्णय बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने लिया था. बीएमसी ने अपने नियमों का पालन किया. बता दें कि इससे पहले शरद पवार ने कहा था कि अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम लिए बिना कहा था कि उनके बयानों को अनुचित महत्व दिया जा रहा है. पवार ने कहा कि लोग उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.पवार ने कहा, हम ऐसे बयान देने वालों को अनुचित महत्व दे रहे हैं. हमें देखना होगा कि लोगों पर इस तरह के बयानों का क्या प्रभाव पड़ता है.

कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कंगना ने ट्वीट कर शिवसेना पर तीखा प्रहार किया था और कहा था कि जिस विचार धारा के साथ बाला साहेब ठाकरे से शिवसेना का निर्माण किया था, पार्टी उस विचारधारा को छोड़कर ‘शवसेना’ बन गयी है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद वंशवाद के खिलाफ खुलकर बोल रही कंगना रनौत ने अब महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के बारे में कंगना के एक हालिया बयान से विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने दावा किया था कि वह मुंबई में असुक्षित महसूस करती हैं.

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel