Nagpur Riots: नागपुर में हुई हिंसा के मामले में बड़ी का कार्रवाई की गई है. हिंसा मामले के मास्टरमाइंड फहीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने 21 मार्च तक हिरासत में लिया है. फहीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) का शहर का अध्यक्ष है. बात दें कि आरोपी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के संसदीय क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुका है.
नागपुर पुलिस का आया बयान सामने
नागपुर पुलिस के आयुक्त रवींद्र सिंघल ने फहीम खान को लेकर कहा कि हिंसा में कुछ लोगों का रोल सामने आया है. इस मामले में जांच की जा रही है. एफआईआर में जिन आरोपियों का नाम है वो सभी नागपुर के ही रहने वाले हैं.
कौन है आरोपी फहीम खान?
फहीम खान अल्पसंख्यक डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) का नगर अध्यक्ष है और नागपुर के यशोधरा नगर स्थित संजय बाग कॉलोनी में रहता है. पुलिस ने बताया कि सांप्रदायिक झड़पों के सिलसिले में दर्ज की गई एफआईआर में फहीम खान का नाम प्रमुख आरोपियों में शामिल है. प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि फहीम खान ने हिंसा भड़कने से कुछ समय पहले कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया था, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया और हिंसा भड़क उठी.
अफवाह के बाद फैली हिंसा
सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मध्य नागपुर के चिटनिस पार्क इलाके में तब हिंसा भड़क उठी जब अफवाह फैली कि औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा किए गए आंदोलन के दौरान एक समुदाय का धर्मग्रंथ जलाया गया है. इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया जिससे छह आम नागरिक और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.