27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधविश्वास के चक्कर में फंसी पढ़ी लिखी दंपत्ति, कर दी दो बेटियों की हत्या

वी पुरुषोत्तम नायडू विज्ञान में डॉक्टरेट हैं उनकी पत्नी पत्नी पद्मजा परास्नातक और स्वर्ण पदक विजेता इतने पढ़ें लिखे होने के बाद भी इन दनों ने अपने बच्चों का इस अंधविश्वास में मार डाला कि दोनों मरकर दोबारा जिंदा हो जायेंगे और उनके अंदर से बुरी आत्मायें बाहर निकल आयेंगी. इन दो दंपत्तियों ने जिन बेटियों की हत्या की उनमें बेटी बेटी अलख्या की उम्र 27 साल की थी जो भोपाल में रहकर पारास्नातक की पढ़ाई कर रहीं थी जबकि छोटी बेटी साई दिव्या 22 साल की थी जो जो संगीतकार एआर रहमान के संस्थान में शिक्षा प्राप्त कर रही थी.

वी पुरुषोत्तम नायडू विज्ञान में डॉक्टरेट हैं उनकी पत्नी पत्नी पद्मजा परास्नातक और स्वर्ण पदक विजेता इतने पढ़ें लिखे होने के बाद भी इन दनों ने अपने बच्चों का इस अंधविश्वास में मार डाला कि दोनों मरकर दोबारा जिंदा हो जायेंगे और उनके अंदर से बुरी आत्मायें बाहर निकल आयेंगी. इन दो दंपत्तियों ने जिन बेटियों की हत्या की उनमें बेटी बेटी अलख्या की उम्र 27 साल की थी जो भोपाल में रहकर पारास्नातक की पढ़ाई कर रहीं थी जबकि छोटी बेटी साई दिव्या 22 साल की थी जो जो संगीतकार एआर रहमान के संस्थान में शिक्षा प्राप्त कर रही थी.

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में मां-बाप द्वारा कथित तौर पर मार डाली गईं दो युवतियों को भी अपने अभिभावकों की तरह मौत के बाद दोबारा जिंदा होने का अंधविश्वास था. यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी. चित्तूर के पुलिस अधीक्षक सेंथिल कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने उस दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपनी ही बेटियों की कथित हत्या इस अंधविश्वास चलते की कि वे बुराइयों से मुक्त होकर दोबारा जिंदा हो जाएंगी .

Also Read:
New Covid guidelines: अब 50 फीसद से ज्यादा लोग सिनेमाहॉल में देख पायेंगे फिल्म, गृहमंत्रालय ने जारी किया नया गाइडलाइन

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी मंगलवार को हुई और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कुमार ने ‘’ को बताया, ‘‘ दंपति, बेटियों की हत्या की वजहों को लेकर स्पष्ट हैं. उनको कुछ मानसिक समस्या हो सकती है लेकिन वे बहुत ही अंधविश्वासी और आध्यात्मिक हैं.”

अधिकारी ने बताया, ‘‘ अभिभावकों का भ्रमित करने वाला विचार है कि उनकी बेटियों पर बुरी आत्माओं का कब्जा था और वे(मरने के बाद) उनसे मुक्त होकर लौटेंगी. हमें बताया गया कि उनकी बेटियों की भी ऐसी ही राय थी.” कुमार ने कहा कि ऐसा लगता है कि पीड़ितों को डम्बल जैसी भारी चीज से पीटा गया. उन्होंने बताया कि माता-पिता ने बेटियों की कथित हत्या की क्योंकि कि उन्हें विश्वास था कि वे दोबारा जिंदा हो जाएंगी और उसके बाद चारों खुशी-खुशी रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘यह विकृत सोच जैसा मामला है.”

Also Read: Tandav Web Series Controversy : सुप्रीम कोर्ट ने दिया तांडव वेब सीरीज के निर्माताओं को झटका, नहीं दी राहत

आरोपियों के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में पूछने पर कुमार ने कहा कि इस मौके पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने सोमवार को बताया था कि उच्च शिक्षा प्राप्त दंपति ने कथित तौर पर अपनी दो बेटियों की हत्या इस उम्मीद के साथ कर दी कि वे आध्यात्मिक शक्तियों से दोबारा जिंदा हो जाएंगी क्योंकि कलयुग का अंत होकर सतयुग की शुरुआत होने वाली है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दंपति की भी आत्महत्या करने की योजना थी क्योंकि वे भी साबित करना चाहते थे कि वे जिंदा हो सकते हैं लेकिन समय पर पुलिस के पहुंचने से ऐसा नहीं हो सका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें