34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Mukhtar Ansari transfer live updates: यूपी के बांदा जेल पहुंचेत ही व्हील चेयर छोड़ पैदल चलने लगा मुख्तार अंसारी

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को पंजाब से लाकर यूपी के बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया. सभी की नजर मुख्तार अंसारी को वापस लाने की पूरी प्रक्रिया पर थी. इस पूरी प्रक्रिया में लंबा वक्त लगा. कल दोपहर दो बजे मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया गया और आज सुबह 4 बजे मुख्तार अंसारी यूपी के बांदा जेल पहुंचा.

लाइव अपडेट

जेल पहुंचते ही व्हील चेयर छोड़ पैदल चलने लगा मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी यूपी के बांदा जेल पहुंच गया है, जेल पहुंचते ही उसकी सेहत में सुधार दिखने लगा है. जैसे ही गाड़ी जेल पहुंची मुख्तार अंसारी को व्हील चेयर दिया गया लेकिन उसने व्हील चेयर की तरफ देखे बिना ही अपना बैग उठाया और अपनी बैरक की तरफ चला गया

यूपी के बांदा जेल में मुख्तार अंसारी को मिला 16 नंबर बैरक

मुख्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने में 900 किमी का सफर तय करना पड़ा. दोपहर लगभग 2 बजे से शुरू हुआ सफर सुबह के 4.30 बजे खत्म हुआ. बांदा जेल पहुंचती है मुख्तार अंसारी ने कहा, वह काफी थक गया है और आराम करना चाहता है . पुलिस उसे बैरक नंबर 16 में लेकर गयी. सुबह जब उससे चाय के पूछा गया, तो उसने मना कर दिया और आराम करता रहा .

सुबह 4 बजे मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जेल पहुंची यूपी पुलिस

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को पंजाब से लाकर यूपी के बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया. सभी की नजर मुख्तार अंसारी को वापस लाने की पूरी प्रक्रिया पर थी. इस पूरी प्रक्रिया में लंबा वक्त लगा. कल दोपहर दो बजे मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया गया और आज सुबह 4 बजे मुख्तार अंसारी यूपी के बांदा जेल पहुंचा.

टीम में युवा और तेजतर्रार पुलिस वाले थे शामिल

मुख्तार अंसारी को पंजाब के जेल से यूपी के बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया. यूपी से जिस पुलिस टीम को कस्टडी लेकर मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के लिए भेजा गया था उनमें ज्यादातर युवा, तेजतर्रार और अनुभवी पुलिस अधिकारी शामिल थे. सूत्रों के अनुसार इस टीम में डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी, दो इंसपेक्टर, छह सबइंसपेक्टर, 20 हेड कॉस्टेबल, 30 कॉस्टेबल, यूपीएस की एक यूनिट और एंबुलेंस शामिल थे

अत्याधुनिक हथियार से लैस थी पुलिस टीम

यह टीम अत्याधुनिक हथियार और बुलेटप्रुफ जैसे से लैस थी. उसे वापस लाते वक्त पूरी सुरक्षा का ध्यान रखा गया. इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि पूर्वाचल के पुलिस अधिकारी इस टीम में शामिल ना हों, पुलिस अधिकारियों के मोबाइल पहले ही ले लिये गये और यूपी की पुलिस टीम ने यहां पहुंचने के लिए दूसरा रास्ता लिया यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने तीन रास्ते बदले ताकि कोई परेशानी ना हो .मुख्तार अंसारी पर 50 मामले दर्ज हैं. पंजाब के रोपण जेल में वह साल 2019 से बंद था

कैसे और किन रास्तों से लाया गया मुख्तार अंसारी को

यूपी पुलिस की टीम मुख्तार अंसारी को लेकर दोपहर दो बजकर सात मिनट पर रवाना हुई. शाम के चार बजे यूपी पुलिस का काफिला हरियाणा के करनाल से होकर गुजरा. सुबह 4.34 मिनट पर उसे यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया. मुख्तार अंसारी को वापस लाते वक्त रास्ते बदल गये और काफिले की स्पीड लगभग 80 किमी की रही.

कब क्या-  क्या हुआ ? 

4:31 am: मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस का यह काफिला बांदा जेल पहुंच गया

4:06 am: यूपी पुलिस का काफिला मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा पहुंचा यहां से जेल की दूरी मात्र 20 किमी की बची थी

1:46 am: यूपी पुलिस का काफिला उत्तर प्रदेश के भोगनीपुर पहुंचा

10.40 pm: डॉ ब्रजेश कुमार और इटावा के एसपी यूपी पुलिस के इस काफिले में शामिल हुए . इसके बाद दो एसपी और 3 सीओ रैंक के अधिकारियों के हिस्से सुरक्षा का जिम्मा था, ड्राइवर को भी बदला गया

7:22 pm: यूपी पुलिस का काफिला मुख्तार अंसारी के साथ यमुना एक्सप्रेस वे पर पहुंचा. यूपी पुलिस ने ने सभी राज्यों के अधिकारियों पर अलर्ट पर रखा

5:12 pm: मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस का काफिला हरियाणा के मुरथल पहुंचा

3:17 pm: यूपी पुलिस का काफिला हरियाणा के अंबाला से गुजरा

2:08 pm : यूपी पुलिस का काफिले वहां से बांदा जेल के लिए निकला

2:00 pm: पंजाब पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें