10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4 घंटे काम कर 20 हजार कमाने का गडकरी ने बताया फॉर्मूला, कैसे ले सकते हैं फायदा

MSME Minister, Nitin Gadkari , earn 20 thousand by working 4 hours , 10 lakh women will give solar charkha : नितिन गडकरी ने भी एक बड़े समूह को रोजगार से जोड़ने का बड़ा फॉर्मूला तैयार किया है. केंद्रीय MSME मंत्री गडकरी ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया, 10 लाख महिलाओं को हम सोलर चरखा देने वाले हैं. इस सोलर चरखे पर 4 घंटे रोजाना काम करके एक महिला हर महीने 20हजार तक कमा सकती हैं.

नयी दिल्‍ली : देश इस समय कोरोना संकट से जूझ रहा है. कोरोना महामारी ने देश की अर्थव्‍यवस्‍था को काफी प्रभावित कर दिया है. हालांकि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए राहत की कई घोषणाएं की है. लॉकडाउन के बाद अब देश अनलॉक -2 से गुजर रहा है. वैसे में कई क्षेत्रों को संक्रमण से बचते हुए खोलने की छूट भी दे दी गयी है. वैसे में अर्थव्‍यवस्‍था में काफी सुधार भी नजर आ रही है.

इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी एक बड़े समूह को रोजगार से जोड़ने का बड़ा फॉर्मूला तैयार किया है. केंद्रीय MSME मंत्री गडकरी ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया, 10 लाख महिलाओं को हम सोलर चरखा देने वाले हैं. इस सोलर चरखे पर 4 घंटे रोजाना काम करके एक महिला हर महीने 20हजार तक कमा सकती हैं. उन्‍होंने बताया, चरखे चलाकर महिलाएं जो भी कमाई करेंगी उसे मंत्रालय खरीदेगा.

देसी गायों के गौमूत्र की भी अलग विशेषता है : नितिन गडकरी

केंद्रीय MSME मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, देसी गायों के गौमूत्र की अलग विशेषताएं हैं. उन्‍होंने कहा, काफी पहले प्रधानमंत्री पुणे की एक इंस्टीट्यूट में गए थे जहां गाय के गौमूत्र से बिजली तैयार की गई थी.

गडकरी ने कंपनियों से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम करने को कहा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को भारतीय कंपनियों से ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को पूरा करने के लिये वैश्विक विस्तार पर नजर रखकर काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि आयात पर निर्भरता कम करने और निर्यात बढ़ाने पर जोर समय की जरूरत है.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री ने कहा, जब मैं भारतीय कंपनियों को वैश्विक स्तर पर सफलता के लिये अपनी नजरें टिकाये देखता हूं, मुझे गर्व महसूस होता है. वास्तव में प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की धारणा यही है.. उन्होंने कहा, नवप्रवर्तन, उद्यमशीलता, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान एवं सफल गतिविधियां तथा ज्ञान को संपत्ति में बदलना देश के लिये भविष्य है. खासकर आईटी क्षेत्र में काफी संभावना है.

मंत्री ने उत्पाद इंजीनियरंग कंपनी वीवीडीएन के हरियाणा के मानेसर में ग्लोबल इनोवेशन पार्क के वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये उद्घाटान के मौके पर ये बातें कही. उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी को उन्नत बनाने की तत्काल जरूरत है. इससे रोजगार सृजन होगा.

गडकरी ने आने वाले नये उद्यमों से अपना कामकाज का आधार घने शहरी क्षेत्रों के बजाए दूरदराज के क्षेत्रों में स्थापित करने को कहा. उन्होंने कहा कि दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में औद्योगिक इकाईयों की सघनता से नई तरह की शहरी समस्याएं पैदा हो रही हैं.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें