29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MCD Election 2022: देर रात तक चली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा, देखें वीडियो

MCD Election: इस बैठक में इन तमाम नेताओं ने चुनाव की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा की है. साथ ही जानकारी है कि सुबह करीब 4 बजे सभी वरिष्ठ नेता रवाना हुए है. जानकारी हो कि इस बार के दिल्ली नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में लड़ने के विचार में है.

MCD Election 2022: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में MCD चुनाव के लिए कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी तैयारी में लगी हुई है. ऐसे में कांग्रेस दिल्ली में अपनी खोई सत्ता वापस पाने के लिए हर तरह से समीकरण बैठा रही है. दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक देर रात तक चली है. इस दौरान दिल्ली के AICC प्रभारी अजय कुमार, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

सुबह करीब 4 बजे सभी वरिष्ठ नेता हुए रवाना

बताया जा रहा है कि इस बैठक में इन तमाम नेताओं ने चुनाव की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा की है. साथ ही जानकारी है कि सुबह करीब 4 बजे सभी वरिष्ठ नेता रवाना हुए है. जानकारी हो कि इस बार के दिल्ली नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में लड़ने के विचार में है. ऐसे में अगर कांग्रेस की इस हाई लेवल मीटिंग के कई मायने लगाए जा सकते है. इतना तो साफ है कि इस बार की एमसीडी चुनाव के लिए एसबीआई राजनीतिक दल पूरी तरह से तैयार है.

बीते कई सालों से बीजेपी का है एमसीडी पर कब्जा

जानकारी हो कि भले ही आम आदमी पार्टी के सामने दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था लेकिन दिल्ली नगर निकाय पर अभी भी बीजेपी का ही कब्जा है. ऐसे में नगर निगम पर अपना कब्जा करने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों दलों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है.

एमसीडी चुनाव में 250 वार्डों में 4 दिसंबर को मतदान

बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार के एमसीडी चुनाव में 250 वार्डों में 4 दिसंबर को मतदान होंगे वहीं 7 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे. जानकारी हो कि इस चुनाव में 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है वहीं 21 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है. जानकारी हो कि दिल्‍ली में तीन निगमों के एकीकरण के बाद पहली बार चुनाव हो रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें