32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Explainer : काली मां पर बयान देकर फिर विवादों में घिरीं महुआ मोइत्रा, जानिए क्यों रहती हैं सुर्खियों में

दक्षिण भारत की फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई ने 'काली' नाम से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है. इस फिल्म के पोस्टर में मां काली के स्वरूप को लेकर विवाद पैदा हो गया है. फिल्म के पोस्टर में मां काली के स्वरूप में दर्शायी गई महिला सिगरेट का कश लगाती हुई दिखाई दे रही है.

नई दिल्ली : काली माता पर टिप्पणी करके टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) की सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. काली माता पर उनके द्वारा की गई टिप्पणी के बाद पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के नेता हरकत में आ गए हैं. महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया के बाद बंगाल भाजपा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए गिरफ्तार करने की मांग की है. पश्चिम बंगाल में भाजपा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया के बाद कहा है कि हमारा महिला मोर्चा थाने में जाकर महुआ मोइत्रा को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करेगा. वहीं, महुआ मोइत्रा की पार्टी टीएमसी ने उनके बयान से खुद को अलग करने का ऐलान किया है.

क्या है विवाद

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण भारत की फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई ने ‘काली’ नाम से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है. इस फिल्म के पोस्टर में मां काली के स्वरूप को लेकर विवाद पैदा हो गया है. फिल्म के पोस्टर में मां काली के स्वरूप में दर्शायी गई महिला सिगरेट का कश लगाती हुई दिखाई दे रही है. इस महिला के एक हाथ में एलजीबीटीक्यू प्लस समुदाय (समलैंगिकों के समुदाय) का झंडा भी है. डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर को लेकर हिंदू संगठनों ने अपनी आपत्ति जाहिर की है.

फिल्म के पोस्टर पर क्या है महुआ की टिप्पणी

फिल्म के पोस्टर को लेकर टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा से जब उनका मंतव्य के बारे में सवाल किया गया, तो अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि मेरे लिए मां काली के कई स्वरूप हैं. उन्होंने कहा कि मेरे लिए मां काली का मतलब मांस और शराब को स्वीकार करने वाली देवी है. लोगों की अपनी-अपनी अलग राय होती है. इसे लेकर मुझे कोई परेशानी नहीं है.

ज्ञानवापी मामले में भी हुई थीं ट्रोल

इससे पहले, इसी साल वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जब विवाद शुरू हुआ, तो वहीं मस्जिद के अंदर शिवलिंग मिलने के दावे के बाद से सोशल मीडिया पर मंदिर-मस्जिद के समर्थकों में बहस भी शुरू हो गई. इस बीच तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने भी एक पोस्ट किया, जिसमें भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की तस्वीर थी. इस तस्वीर के जरिए उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद पर कटाक्ष किया, लेकिन मंदिर समर्थकों को ये बात पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. टीएमसी सांसद ने परमाणु केंद्र की फोटो के साथ लिखा था, ‘उम्मीद है कि भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र खुदाई सूची में अगली जगह नहीं होगी.’

कौन हैं महुआ मोइत्रा

महुआ मोइत्रा का जन्म द्विपेंद्र लाल मोइत्रा और मंजू मोइत्रा के घर 12 अक्टूबर 1974 को असम के कछार जिले के लाबैक में हुआ था. मोइत्रा ने कोलकाता में स्कूल की पढाई की. वहीं पर उन्होंने 1998 में मैसाचुसेट्स संयुक्त राज्य अमेरिका के माउंट होलोके कॉलेज साउथ हैडली से अर्थशास्त्र और गणित में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. पढ़ाई पूरी करने के बाद महुआ मोइत्रा ने न्यूयॉर्क शहर और लंदन में जेपी मॉर्गन चेस के लिए एक निवेश बैंकर के रूप में काम किया. यहां मोइत्रा की महीनों की लाखों की कमाई थी, लेकिन जल्द ही मोइत्रा का मन सियासत की ओर बढ़ गया और उन्होंने देश वापस कर राजनीति में कदम रखे.

Also Read: राहुल के वीडियो पर विवाद, बोलीं महुआ मोइत्रा- BJP वाले चाय की केतली में पीते हैं बीयर, जानें पूरा मामला
महुआ ने 2008 में राजनीति में रखा कदम

महुआ मोइत्रा टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) की नेता हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में टीमएसी के टिकट पर उन्होंने पश्चिम बंगाल की कृष्‍णानगर संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल कीं और फिलहाल वे इसके सांसद हैं. महुआ ने 2008 में राजनीति के क्षेत्र में उतरने के लिए जेपी मॉर्गन में उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने करीमपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. उसके बाद टीएमसी में उनका कद बढ़ता चला गया और 2019 में उन्‍हें ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव का टिकट दिया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की उम्मीदों पर वे पूरी तरह खरी उतरीं और कृष्‍णानगर सीट से सांसद बनीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें