7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Conversion in Bhopal School: भोपाल के एक स्कूल में धर्म परिवर्तन की कोशिश के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

Conversion in Bhopal School: भोपाल (Bhopal News) के बैरागढ़ थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि एक शिकायत के बाद पुलिस के एक दल ने रविवार को क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल (Christ Memorial School) परिसर में छापा मारा, जहां एक समूह जमा था और लोगों का कथित धर्म परिवर्तन किया जाने वाला था.

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में लोगों को कथित तौर पर ईसाई धर्म का अनुयायी बनाने की कोशिश करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस मामले के बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि पुलिस को स्कूलों में धर्मांतरण (Attempt to Conversion in School) गतिविधियों की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है.

शिकायत मिलने पर हुई छापामारी

भोपाल (Bhopal News) के बैरागढ़ थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि एक शिकायत के बाद पुलिस के एक दल ने रविवार को क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल (Christ Memorial School) परिसर में छापा मारा, जहां एक समूह जमा था और लोगों का कथित धर्म परिवर्तन किया जाने वाला था.

स्कूल संचालक समेत 6 गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि फादर पॉल पोलस, कामिनी पॉल, राजेश मालवीय और रितिका मालवीय को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि स्कूल संचालक मेनिस मैथ्यू और राहुल शर्मा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: VHP और बजरंग दल धर्मांतरण के विरोध में चर्च के सामने फूंकने वाला था पुतला, पुलिस ने नेताओं को किया नजरबंद

मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू

उन्होंने कहा कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 ए (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

पुलिस इंटेलिजेंस को दिये गये हैं निगरानी के निर्देश

इस घटना के बारे में पूछे जाने पर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, ‘मध्यप्रदेश के मिशनरी स्कूलों में धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही हैं या नहीं, इसकी निगरानी के लिए पुलिस इंटेलिजेंस को निर्देश दिये गये हैं.’

Also Read: MP News: 8 छात्रों के कथित धर्मांतरण के बाद बवाल, विदिशा के मिशनरी स्कूल में तोड़फोड़, हिंदू संगठनों पर आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें