34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Long weekends in August: लंबे वीकेंड का खत्म हुआ इंतजार, देश के इन जगहों पर कम बजट में करें‍ यात्रा

हम सभी विकेंड आने पर घूमने के लिए जल्दबाजी में रहते हैं और चाहते है कि कम खर्च में घूमना-फिरना हो जाए. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे और फ्लाइट के जरिए आप देश के इन जगहों पर आसानी से पहुंच सकते हैं.

अगर आप अपने काम से थोड़े दिनों के लिए आराम चाहते है, तो अगस्त का महीना आपके लिए बेहतर होने वाला है. दरअसल, अगस्त महीने में तीन से चार दिनों की लंबे विकेंड पड़ रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी और मुहर्रम आपके लंबे विकेंड की इंतजार को खत्म करने वाला है. इस दौरान आप 3 से 4 दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

इस दिन रहेगी अवकाश

7 अगस्त 2022 – पहला रविवार

9 अगस्त 2022 – मुहर्रम

11 अगस्त 2022 – रक्षाबंधन

12 अगस्त 2022 – रक्षाबंधन

13 अगस्त 2022 – दूसरे शनिवार की वजह से छुट्टी रहेगी

14 अगस्त 2022 – रविवार

15 अगस्त 2022 – स्वतंत्रता दिवस

18 अगस्त 2022 – जन्माष्टमी

रेलवे और फ्लाइट के जरिए करें यात्रा

हम सभी विकेंड आने पर घूमने के लिए जल्दबाजी में रहते हैं और चाहते है कि कम खर्च में घूमना-फिरना हो जाए. इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे और फ्लाइट के जरिए आप अपने डेस्टिनेशन तक आसानी से पहुंच सकते हैं. तो आईए जानते है कुछ ऐसे डेस्टिनेशन के नाम जहां आप कम समय में पहुंच सकते हैं.

गोवा जाने का बना रहे हैं प्लान, तो…

अगर आप मुंबई में रहते है और गोवा जाने का प्लान काफी दिनों से बना रहें हैं, तो यह डेस्टिनेशन आप कम खर्च और कम समय में कर सकते हैं. गोवा में आप ट्रैकिंग, कैम्पिंग, ऐतिहासिक स्मारक, कार्निवल, कैसिनों, रोडसाइड शॉपिंग का पूरा मजा ले सकते हैं. वहीं, खर्च की बात करें, तो मुंबई से गोवा जाने का खर्च मात्र 2852 रुपये होगा. वहीं रेलवे द्वारा आप 1500 तक गोवा की यात्रा कर सकते हैं.

कम खर्च में पहुंचे जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर आपके डेस्टिनेशन लिस्ट में जरूर शामिल होगा. गुलाबी शहर के नाम से विख्यात जयपुर राजस्थानी खाना, कपंड़े और हैंडक्राफ्ट वाली चीजों के काफी फेमस है. जयपुर में आप हवा महल, आमेर किला, बापू बाजार समेत कई ऐतिहासिक जगहें आपको बेहद पसंद आएगी. देश की राजधानी दिल्ली से जयपुर फ्लाइट के जरिए 2984 रुपए खर्च कर आप पहुंच सकते हैं. वहीं, ट्रेन से आप इससे भी कम खर्च में आसानी से पहुंच सकते हैं.

इसके अलावा लेह, उदयपुर, वाराणसी, मैसूर, नागपुर आदि कई शहरों में कम खर्च में आप लंबे विकेंड के दौरान यात्रा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें