मुख्य बातें
तूफान निसर्ग कमजोर हो गया है. अब यह सिस्टम डिप्रेशन के रूप में विदर्भ और इससे सटे भागों पर है. जम्मू कश्मीर और इससे सटे भागों पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. भारत के मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून की आगे की प्रगति के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने के कारण अगले सप्ताह से देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना है.बीते 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. स्काईमट वेदर के अनुसार आगामी 24 घंटों में मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम उत्तर प्रदेश छिटपुट हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बौछारें गिर सकती हैं. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
