10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast Update: झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में हल्की बारिश के आसार, पहाड़ी इलाकों में हो सकती है बर्फबारी

अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कहीं जगहों पर मध्यम से तेज़ बारिश जारी रहने की संभावना है. उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी के आसार हैं. दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और ओडिशा में कुछ स्थानों पर बादलों की तेज़ गर्जना के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. गंगीय पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, दक्षिणी-मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग इलाकों में छिटपुट बारिश का अनुमान है. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पश्चिमि विक्षोभ के कारण देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट बदली है. देश के कई राज्यों में रविवार को बारिश हुई और आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर में 20-21 अप्रैल तक कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है. हिमाचल प्रद्रेश में भी 20 अप्रैल को कुछ हिस्सों में बारिश और 21 को भी गरज के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड के भी कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है.

देश के कई हिस्सों में तापमान में आयी गिरावट 

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में फिलहाल तपती गर्मी से राहत है. पिछले दिनों हुई बारिश से तापमान में कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से अलगे 4-5 दिनों तक ठडी हवाएं चलेंगी.

मंगलवार को भी देश के कई हिस्सों में हो सकती है बारिश 

देश के कई हिस्सों में मंगलवार को भी बारिश की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसके बाद बृहस्पतिवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे. इस दिन तेज हवा के साथ तेज ही बारिश हो सकती है और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है.

देश के कई इलाकों में बारिश बनी आफत 

यूपी और बिहर में रविवार के दिन धूप रही, वहीं आसमान में हल्की बादल छाये रहा. उत्तर पदेश के पूर्वाचल में शाम होते ही जोरदार बारिश शुरू हो गई. तेज हवा के साथ बारिश लगभग एक घटे हुई. बारिश के पानी से गूहूं की फसल काफी नुकसान हो जाएगा. खेतों में पानी भर गया है. वहीं खेतों में खड़े गेहूं की फसल टूटकर खेतों में गिर गयी है.

यूपी में रविवार को शाम होने ही आसमान बादलों से घिर गया. इसके बाद तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश ने काफी देर तक होती रही. वहीं आसमान में गरज-चमक साथ ओले भी गिरे है. यूपी के कई जिलों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार 21 अप्रैल तक मौसम में बदलाव होने की संभावना है. देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है.

देश के कई हिस्सों में आज हो सकती है बारिश

देश के कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल-सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम-त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. इसके अलावा झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, बिहार, के इलाकों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी चलने की उम्मीद लगाई गई है.

झारखंड में हो सकती है बारिश 

आइएमडी पटना के आकलन के मुताबिक आसाम के ऊपर कम दबाव का केंद्र बना हुआ है़ इसका विस्तार झारखंड पर भी है. दूसरी तरफ पूर्वी उत्तरप्रदेश पर चक्रवाती दबाव बना हुआ है. बंगाल की खाड़ी से बिहार तक हवा में नमी की आपूर्ति लगातार बढ़ती जा रही है़ इस परिदृश्य में बिहार में सोमवार और मंगलवार को अच्छी खासी बारिश हो सकती है.

बिहार में अगले दो दिनों तक हो सकती है बारिश 

20 और 21 अप्रैल को बिहार में मौसम का मिजाज हदल सकता है. इसका पूर्वानुमान जारी किया गया है कि इन दोनों तिथियों को ठनका और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो सकती है़ मौसम की इस आपदा के प्रति मौसम विभाग की खास निगाह है.

दिल्ली-एनसीआर के एयर क्वालिटी में सुधार 

पाकिस्तान की ओर से आई धूल के कारण पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर के एयर क्वालिटी में जो थोड़ा बहुत प्रदूषण हुआ था, उसे बारिश ने साफ कर दिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर बुलेटिन ने यह जानकारी दी गयी.

उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल 

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश होने भी हो सकती है.

दिल्‍ली-एनसीआर में हो सकती है तेज बारिश 

दिल्‍ली-एनसीआर के इलाकों में भी सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश होने का अनुमान है. यही नहीं दिल्‍ली-एनसीआर में तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे उत्तर भारत पर दिख रहा है. मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है.

पटना में होती रही बूंदाबांदी

पटना में रविवार रात भर बादलों की गर्जना हुई. कई बार बूंदाबांदी भी हुई. इसकी वजहसे रात के तापमान में सामान्य से करीब 4 से डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. बादलों की गर्जना रात सात बजे शुरू हुई थी. इस दौरान पुरवैया हवा भी चली. हालांकि ऐसे ही हालात पूरे प्रदेश में रहे. अपराह्न 3 बजे से रात 12 बजे के बीच करीब बरसात के 20 से अधिक अलर्ट जारी किये गये. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक वातावरण में नमी की मात्रा इतनी अधिक है कि कुछ जगहों पर ठनका और ओलावृष्टि जरूर हुई होगी.

इन इलाको में छिटपुट बारिश का अनुमान

गंगीय पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, दक्षिणी-मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग इलाकों में छिटपुट बारिश का अनुमान है.

दक्षिण-पूर्वी भारत में हल्की बारिश

दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और ओडिशा में कुछ स्थानों पर बादलों की तेज़ गर्जना के साथ हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं. वहीं, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है.

उत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश होगी, कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है. पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी के भी आसार हैं.

पूर्वोत्तर भारत में तेज बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में कहीं जगहों पर मध्यम से तेज़ बारिश जारी रहने की संभावना है.

मध्य प्रदेश के 3 जिलों में बरसेंगे बदरा

भोपाल : सोमवार यानी आज मध्य प्रदेश के 3 जिलों बारिश की संभावना है. 21 और 22 अप्रैल को समूचे मध्य भारत में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन 23 और 24 अप्रैल को फिर से बारिश की संभावना है.

रांची समेत कई जगहों पर हल्की बारिश

रांची : 24 अप्रैल तक रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 20 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी, मध्य व दक्षिणी भाग में कुछ स्थानों पर तेज हवा व गरज के साथ वज्रपात व हल्की बारिश होने की संभावना है. 21 व 22 अप्रैल को राज्य के उत्तर-पूर्वी व दक्षिणी-पूर्वी भाग में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश व वज्रपात होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें