9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ladakh: लद्दाख में दिखा भारतीय सेना के इंजीनियर्स का कमाल, चंद घंटों में सिंधु नदी पर बना डाला शानदार पुल

Ladakh: भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स ने लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी पुल तैयार किया है. पूर्वी लद्दाख में सप्त शक्ति इंजीनियर्स ने यह कारनामा कर दिखाया है. हालांकि, यह एक अस्थाई पुल है, जो पूरी तरह ऑटोमैटिक होता है.

Ladakh: लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन की किसी भी हिमाकत का जवाब देने के लिए भारतीय सेना खुद को तैयार कर रही है. इसी कड़ी में भारतीय सुरक्षाबलों ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स ने लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी पुल तैयार किया है. हालांकि, यह एक अस्थाई पुल है, जो पूरी तरह ऑटोमैटिक होता है.

वीडियो हुआ वायरल

महज कुछ घंटे के भीतर सिंधु नदी पर फ्लोटिंग पुल बनाकर सेना ने अपनी तकनीकी कुशलता का सबूत दिया है. अब इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय सेना का इंजीनियरिंग में कमाल साफ दिखाई दे रहा है. पूर्वी लद्दाख में सप्त शक्ति इंजीनियर्स ने यह कारनामा कर दिखाया है. वीडियो में भारतीय जवान सिंधु नदी पर पुल बनाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को भारतीय सेना के साउथ वेस्टर्न कमांड ने शेयर किया है. वीडियो का शीर्षक ब्रिजिंग चैलेंज- नो टेरेन और न ही एल्टीट्यूड इंसुरमटेबल है. सेना की साउथ वेस्टर्न कमांड ने एक ट्वीट में लिखा, चुनौतियों को पाटना, न कोई भूभाग और न ही दुर्गम ऊंचाई.


जानें पुल की खूबियां

वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स ने लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी पर जो पुल तैयार किया है, उसमें सेना की गाड़ियां फर्राटा दौड़ रही हैं. सेना के भारी से भारी वाहन उस पुल पर आसानी से आना-जाना कर पा रहे हैं. सिंधु नदी पर बनाया गया यह पुल पानी में गिराए जाने के बाद ये अपने आप खुलता जाता है. इसके बाद एक-एक करके सभी हिस्सों को जोड़ दिया जाता है और फिर देखते ही देखते पल भर में पुल तैयार हो जाता है.

चीन को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

लद्दाख सेक्टर में भारतीय सेना द्वारा सिंधु नदी में बनाये गये पुल से भारतीय सेना के जवानों का काफी फायदा होगा. सिंधु नदी पर पुल बनने से न सिर्फ जंग बल्कि रसद की आपूर्ति भी बढ़ेगी. इसके साथ ही भारतीय सीमा पर चीनी सेना की गतिविधि हमेशा जारी रहती है. वैसे में भारतीय सेना हर वक्त चीन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम होगी.

Also Read: Apache Helicopter News: लद्दाख में चीन का हाल बेहाल करेगा अपाचे हेलिकॉप्टर, जानिए इसकी ताकत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें