14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा में कांग्रेस को झटका : कुलदीप बिश्नोई ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, कल भाजपा करेंगे ज्वाइन

कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. वह कल सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होंगे. आदमपुर से मौजूदा विधायक बिश्नोई (53) ने विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा.

चंडीगढ़ : हरियाणा में कांग्रेस के करारा झटका लगा है. आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक कुलदीप बिश्नोई ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है. इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुझे इस्तीफा देने की चुनौती दी थी और मैंने उनकी चुनौती स्वीकार कर ली. मैं उन्हें आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने और जीतने की चुनौती देता हूं. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि आप से निवेदन है कि आप परसों दिल्ली के बीजेपी हेड ऑफिस पहुंचे.

क्रॉस वोटिंग मामले में कांग्रेस ने निष्कासित किया था

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. वह कल सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे. आदमपुर से मौजूदा विधायक बिश्नोई (53) ने विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा. बिश्नोई के इस्तीफे के बाद अब हिसार जिले की आदमपुर सीट पर उपचुनाव कराना होगा. कांग्रेस ने जून में हुए राज्यसभा चुनाव में बिश्नोई के ‘क्रॉस वोटिंग’ करने के बाद उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था.

अब तक दो बार कांग्रेस छोड़ चुके हैं कुलदीप बिश्नोई

बता दें कि चार बार के विधायक और दो बार के सांसद पहले से ही पार्टी से नाराज चल रहे थे. इस साल की शुरुआत में उन्हें कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख पद पर नियुक्त ना किए जाने के बाद उन्होंने बगावती तेवर अपना लिए थे. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई दूसरी बार कांग्रेस से नाता तोड़ रहे हैं. पार्टी से अलग होने के बाद करीब छह साल पहले ही वह दोबारा कांग्रेस से जुड़े थे.

Also Read: ‘घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है’, भाजपा में शामिल होंगे कुलदीप बिश्नोई
हुड्डा को दी आदमपुर से चुनाव जीतने की चुनौती

अपने विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुझे इस्तीफा देने की चुनौती दी थी और मैंने उनकी चुनौती स्वीकार कर ली. मैं उन्हें आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने और जीतने की चुनौती देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें