मुख्य बातें
Kisan Andolan: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ पिछले एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) पर प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers) ने आज ट्रैक्टर रैली निकाली है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) निकाला जाना है. आज उसका ही रिहर्सल हो रहा है. सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर निकले हैं. किसानों के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. ईस्टर्न पेरिफेरल पर मार्ग परिवर्तित किया गया है. सरकार के साथ सात दौर की वार्ता के बाद भी बात नहीं बनी और किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…
