मुख्य बातें
Kisan Andolan, Chakka Jam live News Update, Chakka Jam 6th Feb by Farmers in India: तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान अब पूरे देश में 6 फरवरी को चक्का जाम कर रहे हैं. इस आंदोलन में दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं करने का फैसला लिया गया है. टैक्टर मार्च के दोरान हुई हिंसा के बाद सरकार इस प्रदर्शन को गंभीरता से ले रही है. सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किये गये हैं. किसानों के इस आंदोलन में क्या है पल – पल की अपडेट.
