Karur Stampede: करूर भगदड़ घटना की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक (उत्तर) असरा गर्ग के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. मद्रास हाई कोर्ट ने करूर पुलिस को सभी संबंधित दस्तावेज तुरंत एसआईटी को सौंपने का निर्देश दिया है.
सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका खारिज
मद्रास हाई कोर्ट ने बीजेपी की नेता उमा आनंदन की उस याचिका को शुक्रवार को खारिज कर दिया, जिसमें करूर भगदड़ की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई थी. पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट की मदुरै पीठ का रुख करने को कहा. याचिकाकर्ता बीजेपी नेता ने अदालत का रुख करते हुए कहा था कि इस घातक घटना के संबंध में कई सवाल हैं, जिसमें संभावित आधिकारिक उदासीनता भी शामिल है.
अभिनेता विजय की रैली में मची थी भगदड़, 41 लोगों की गई थी जान
27 सितंबर को करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में हुई भगदड़ मची थी. भगदड़ में 41 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Karur Stampede: ‘मेरे साथ जो करना है करो’, करूर भगदड़ पर विजय की पहली प्रतिक्रिया, कहा- जल्द सामने आएगी सच्चाई
टीवीके के एक पदाधिकारी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
शुक्रवार को हाई कोर्ट की एकल पीठ ने नमक्कल के एक निजी अस्पताल पर हमले के सिलसिले में टीवीके के एक पदाधिकारी की अग्रिम ज़मानत याचिका खारिज कर दी. टीवीके के नमक्कल (पश्चिमी तमिलनाडु) जिला सचिव सतीश कुमार की ज़मानत याचिका भी हाई कोर्ट ने खारिज कर दी. उन पर 27 सितंबर को विजय की रैली के दौरान अस्पताल पर हुए हमले के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी के डर से उन्होंने अदालत का रुख किया है.

