26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Karnataka Visit: पीएम मोदी ने भीड़ का अभिवादन करने के लिए बेंगलुरु की सड़क पर रोकी कार

पीएम मोदी वायुसेना स्टेशन प्रशिक्षण कमान मुख्यालय से भारतीय विज्ञान संस्थान की तरफ (IISC) जा रहे थे, तब रास्ते में लोगों की भीड़ भाजपा के झंडे लहरा रही थी. इसे देखकर पीएम मोदी ने कुछ मिनट के लिए अपनी कार रोकी, और भीड़ का अभिवादन किया.

Narendra Modi in News: कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Bangalore) ने सोमवार को कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ के बीच अपनी कार रोक दी. जानकारी के अनुसार पीएम मोदी वायुसेना स्टेशन प्रशिक्षण कमान मुख्यालय से भारतीय विज्ञान संस्थान की तरफ (IISC) जा रहे थे, तब रास्ते में लोगों की भीड़ भाजपा के झंडे लहरा रही थी. इसे देखकर पीएम मोदी ने कुछ मिनट के लिए अपनी कार रोकी, और भीड़ का अभिवादन किया.

पीएम ने ट्वीट कर कार्यक्रम की दी जानकारी

मोदी ने अपने दौरे की जानकारी देते हुए कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ट्वीट किया. उन्होंने कहा, बेंगलुरु और मैसुरु में कई कार्यक्रमों में भाग लूंगा. पहला कार्यक्रम आईआईएससी (IISC) बेंगलुरु में होगा, जहां मस्तिष्क अनुसंधान के एक केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा. बागची-पार्थसारथी मल्टीस्पैशियलिटी हॉस्पिटल की नींव रखी जाएगी. मोदी ने ट्वीट किया, आज दोपहर को मैं डॉ. बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स बेस, बेंगलुरु में बेस विश्वविद्यालय के एक नए परिसर का उद्घाटन करूंगा और डॉ. बी आर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करूंगा. इनके अलावा 150 प्रौद्योगिकी केंद्रों का लोकार्पण किया जाएगा.

सुत्तूर मठ जाएंगे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में 27,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन कार्यों में विविध क्षेत्र आते हैं और इससे बेंगलुरु तथा उसके आसपास के इलाकों में लोगों के लिए रहने की सुगमता बढ़ेगी. उन्होंने कहा, मैं शाम को करीब साढ़े पांच बजे मैसुरु पहुंच जाऊंगा और वहां भी विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी सुत्तूर मठ के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.

मानवता के लिए योग कार्यक्रम में भाग लेंगे मोदी 

पीएम मोदी 21 जून को मानवता के लिए योग की थीम पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे. इसका आयोजन आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी विभाग (आयुष) ने किया है.

(इनपुट- भाषा)

Also Read: पीएम मोदी ने प्रगति मैदान कॉरिडोर परियोजना का किया उद्घाटन, कचरा उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें