19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्नाटक में जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए चर्च-मिशनरियों का सर्वे अच्छा कदम नहीं: आर्चबिशप पीटर मचाडो

Forced Conversions बेंगलुरु के आर्चबिशप पीटर मचाडो ने कहा कि कर्नाटक में जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए चर्चों और ईसाई मिशनरियों का सर्वे एक अच्छा कदम नहीं है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्चबिशप पीटर मचाडो ने कहा कि जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए चर्चों और ईसाई मिशनरियों का सर्वे आवश्यक नहीं है.

Forced Conversions बेंगलुरु के आर्चबिशप पीटर मचाडो ने रविवार को कहा कि कर्नाटक में जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए चर्चों और ईसाई मिशनरियों का सर्वे एक अच्छा कदम नहीं है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्चबिशप पीटर मचाडो ने कहा कि जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए चर्चों और ईसाई मिशनरियों का सर्वे आवश्यक नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ हूं. अगर कुछ छोटी घटनाएं होती हैं, तो सरकार को निश्चित रूप से कार्रवाई करनी चाहिए.

बता दें कि पिछड़ा वर्ग और अल्‍पसंख्‍क कल्‍याण की विधायी समिति ने कर्नाटक के चर्चों का सर्वे कराने को कहा है. इस संबंध में विभिन्‍न सरकारी एजेंसियों और डेप्‍युटी कमिश्‍नर्स को निर्देश दिए जा चुके हैं. इसके पीछे अवैध चर्चों को खत्‍म करना और जबरन धर्मांतरण पर नजर रखना वजह बताया जा रहा है. होसदुर्ग से बीजेपी विधायक गुलिहत्ती शेखर समिति की बैठक की अध्‍यक्षता की. टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्‍य उनके गृह जिले चित्रदुर्ग के अलावा कर्नाटक के कई हिस्‍सों में बड़े पैमाने पर जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है.

बीजेपी विधायक ने कहा कि ओबीसी, अल्‍पसंख्‍यक मामलों, गृह, राजस्‍व और विधि विभाग के प्रतिनिधियों ने बैठक में कहा कि कर्नाटक में करीब 1,790 चर्च हैं. कमिटी ने उनसे पता लगाने को कहा है कि इनमें से कितने अवैध रूप से स्‍थापित किए गए हैं. विधायक गुलिहत्ती शेखर ने कहा कि गृह विभाग के हिसाब से राज्‍य भर में जबरिया धर्मांतरण के 36 मामले दर्ज किए गए हैं.

वहीं, कर्नाटक में एक विधायी समिति की ओर से सरकार को चर्चों के कामकाज और मिशनरियों की गतिविधियों पर एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिये जाने को लेकर वहां ईसाई समुदाय के बीच नाराजगी है. मीडिया रिपोर्ट में एक धार्मिक गुरु के हवाले से बताया गया है कि बीजेपी सरकार इस समुदाय को निशाना बना रही है.

Also Read: जम्मू-कश्मीर में निर्दोषों की हत्या पर बोले फारूक अब्दुल्ला, कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel