27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Karnataka Hijab Controversy: तीन सदस्यीय पीठ कर सकती है मामले की सुनवाई, जल्द तारीख तय करेगा SC

सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने पिछले साल 13 अक्टूबर को हिजाब विवाद में खंडित फैसला सुनाया था. पीठ ने प्रधान न्यायाधीश से आग्रह किया था कि कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध से उपजे विवाद में फैसला लेने के लिए एक उपयुक्त पीठ का गठन किया जाए.

कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब पहनने से संबंधित मामले की सुनवाई के लिए जल्द तीन न्यायाधीशों की पीठ गठित की जाएगी. इसपर सुप्रीम कोर्ट विचार कर रहा है.

जल्द तारीख तय करेगा सुप्रीम कोर्ट

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमण्यन और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला की पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा की दलीलों का संज्ञान लिया कि राज्य में छह फरवरी से कुछ कक्षाओं के लिए निर्धारित प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मद्देनजर एक अंतरिम आदेश पारित करने की आवश्यकता है. कुछ छात्राओं की तरफ से पेश अरोड़ा ने कहा, यह हिजाब मामला है. छात्राओं की छह फरवरी 2023 से प्रैक्टिकल परीक्षाएं हैं और इस मामले को अंतरिम आदेश के लिए सूचीबद्ध किए जाने की जरूरत है, ताकि वे परीक्षा में शामिल हो सकें. प्रैक्टिकल परीक्षाएं सरकारी स्कूलों में होंगी. इस पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा, मैं इस पर विचार करूंगा. यह तीन न्यायाधीशों की पीठ का मामला है हम एक तारीख तय करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने 13 अक्टूबर को हिजाब विवाद में खंडित फैसला सुनाया था

सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने पिछले साल 13 अक्टूबर को हिजाब विवाद में खंडित फैसला सुनाया था. पीठ ने प्रधान न्यायाधीश से आग्रह किया था कि कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध से उपजे विवाद में फैसला लेने के लिए एक उपयुक्त पीठ का गठन किया जाए.

Also Read: Hijab Controversy: बिना हिजाब शतरंज खेलने उतरीं ईरान की सारा, सरकार विरोधी आंदोलन का बनीं हिस्सा

सेवानिवृत्त जस्टिस हेमंत गुप्ता ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को कर दिया था खारिज

सेवानिवृत्त जस्टिस हेमंत गुप्ता ने जहां स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध से जुड़े कर्नाटक उच्च न्यायालय के 15 मार्च 2022 के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था, वहीं जस्टिस सुधांशु धूलिया ने कहा था कि राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में कहीं भी हिजाब पहनने पर कोई पाबंदी लागू नहीं होगी. जस्टिस गुप्ता ने कहा था कि किसी समुदाय के सदस्यों को स्कूल-कॉलेज में अपने धार्मिक प्रतीक धारण करने की इजाजत देना ‘धर्मनिरपेक्षता के विपरीत’ होगा,

जस्टिस धूलिया ने हिजाब पहनने को पसंद का मामला बताया था

जस्टिस धूलिया ने जोर देकर कहा था कि हिजाब पहनना या न पहनना केवल ‘पसंद का मामला’ होना चाहिए. शीर्ष अदालत के खंडित फैसले के कारण कर्नाटक उच्च न्यायालय का फैसला अभी भी प्रभावी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें