10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा अध्यक्ष ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी कहा- संक्रमण काल में ओछेपन की हरकत के लिए कांग्रेस को याद किया जायेगा

चार पन्ने की इस चिट्ठी में नड्डा ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है, भय का माहौल पदै कर रही है. इस संक्रमण में राहुल गांधी और सहित कांग्रेस के नेताओं का व्यवहार हमेशा इसलिए याद किया जायेगा क्योंकि उन्होने इस मुश्किल वक्त में भी छल कपट और ओछेपन की हरकत की है.

कोरोना संक्रमण की इस महामारी में सभी राजनीतिक दलों को एक होकर काम करना चाहिए. ऐसे में राजनीति तेज है. आरोप प्रत्यारोप की राजनीति के बीच अब चर्चा है भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की उस चिट्ठी की जो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी है.

चार पन्ने की इस चिट्ठी में नड्डा ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है, भय का माहौल पदै कर रही है. इस संक्रमण में राहुल गांधी और सहित कांग्रेस के नेताओं का व्यवहार हमेशा इसलिए याद किया जायेगा क्योंकि उन्होने इस मुश्किल वक्त में भी छल कपट और ओछेपन की हरकत की है.

Also Read: हमास ने रिहायशी इलाकों में दागे 100 ज्यादा रॉकेट, हमले में भारतीय महिला समेत 28 की मौत, 2014 से भी बड़े हमले की तैयारी में इजराइल

कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार पर महामारी को ठीक से ना समझने, समय पर सतर्क ना रहने का आरोप लगाया है. कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी समेत दूसरी कमियों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है. सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की गयी थी.

अब भाजपा अध्यक्ष ने चिट्ठी लिखकर कांग्रेस पर निशाना साधा है इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है, देश सदियों में एक बार आने वाली महामारी से लड़ रहा है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विज्ञान में अटूट विश्वास, नवोन्मेष को समर्थन, सहकारी संघवाद के साथ वैश्विक महामारी से निपटा जा रहा है. इस काल में कांग्रेस के रवैये से दुखी हूं लेकिन आश्चर्यचकित नहीं.

नड्डा ने कांग्रेस के उन सवालों का भी जवाब देने की कोशिश की जिसमें लॉकडाउन ना लगाने और चुनावी रैलियां जारी रखने पर चिंता जाहिर की थी. नड्डा ने कहा, पहले लॉकडाउन का विरोध कर और फिर इसकी मांग कर कांग्रेस अपना भला नहीं कर रही है. कांग्रेस नेताओं ने केरल में बड़ी बड़ी चुनावी रैलियां कीं जिसकी वजह से कोविड-19 के मामलों में वहां वृद्धि हुई और वह दूसरे स्थानों पर हुई रैलियों पर भाषण दे रही है.

Also Read: ऑक्सीजन की कमी के कारण गोवा के सरकारी अस्पताल में 26 लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईकोर्ट से की जांच की मांग

नड्डा ने टीकाकरण अभियान को लेकर उठाये सवालों के जवाब में कहा, केंद्र ने अब तक राज्यों को 16 करोड़ टीके वितरित किए हैं उनमें से 50 प्रतिशत टीके मुफ्त दिये गये हैं. इस चिट्ठी पर भी राजनीति तेज हो गयी है कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने कहा, कोरोना महामारी के संकट के समय उसने सरकार को आगाह करके और अच्छे सुझाव देकर विपक्ष होने का ‘राजधर्म’ निभाया, लेकिन सत्तापक्ष की तरफ से सिर्फ अहंकार दिखाया

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel