10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jammu Kashmir Accident: CRPF बंकर व्हीकल हादसे में 3 जवानों की मौत, कुल 23 जवान सवार थे गाड़ी में

Jammu Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में कंडवा के पास सीआरपीएफ की एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

Jammu Kashmir Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके के कंडवा के पास एक सीआरपीएफ की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि उधमपुर जिले में एक वाहन के नाले में गिरने से उसमें सवार सीआरपीएफ के तीन जवानों की मौत जबकि 15 अन्य घायल हो गए.

उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, बचाव कार्य शुरू किया और सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि CRPF बंकर व्हीकल में कुल 23 जवान सवार थे.

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “उधमपुर के पास हुए हादसे में सीआरपीएफ जवानों की मौत से दुखी हूं. देश के प्रति उनकी सेवा को हम कभी नहीं भूलेंगे. शोकग्रस्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. अधिकारियों को बेहतर इलाज और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.”

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर लिखा, “उधमपुर: कंडवा-बसंतगढ़ इलाके में सीआरपीएफ वाहन के सड़क हादसे की खबर चिंताजनक है. इसमें कई बहादुर जवान सवार थे. मैंने अभी डीसी सलोनी राय से बात की है, जो खुद हालात पर नजर रख रही हैं और मुझे जानकारी दे रही हैं. तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं. हर संभव सहायता दी जा रही है.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel