18.1 C
Ranchi
Tuesday, March 19, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

IRCTC / Indian Railways : रेलवे ने रद्द की 49 ट्रेनें, 14 ट्रेनों को आंशिक रूप से किया रद्द

IRCTC, Indian Railways, Cancelled trains : नयी दिल्ली : रेलवे ने 20 जनवरी को 49 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, 14 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है. इनमें पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें, होलीडे स्पेशल ट्रेनें और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

नयी दिल्ली : रेलवे ने 20 जनवरी को 49 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, 14 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया है. इनमें पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें, होलीडे स्पेशल ट्रेनें और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में नयी दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस 02029, अमृतसर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 02030, गुवाहाटी-जोरहट टाउन एक्सप्रेस 02067, जोरहट टाउन-गुवाहाटी एक्सप्रेस 02068, दिल्ली-आजमगढ़ एक्सप्रेस 02226, आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर एक्सप्रेस 02368, राजेंद्र नगर टर्मिनल – नयी दिल्ली एक्सप्रेस 02393, नयी दिल्ली – सहरसा एक्सप्रेस 02554, मुजफ्फरपुर जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 02557, गोरखपुर जंक्शन – आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 02571, अहमदाबाद जंक्शन – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 02917, दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 03414, मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस 03483, अलीपुरद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस 05483, दिल्ली – अलीपुरद्वार 05484, डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस 05909, लालगढ़ -डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 05910 ट्रेनें आज रद्द हैं. रेलवे ने 20 जनवरी को 49 ट्रेनों को रद्द करने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

वहीं, होलीडे स्पेशल ट्रेनों में मेड़ता रोड जंक्शन – रत्नागढ़ जंक्शन होलीडे स्पेशल 04851, दरभंगा-अमृतसर होलीडे स्पेशल 05211, अमृतसर – दरभंगा होलीडे स्पेशल 05212, कानपुर अनवरगंज- फर्रुखाबाद होलीडे स्पेशल 05305, फर्रुखाबाद – कानपुर अनवरगंज होलीडे स्पेशल 05306, बरेली सिटी-लाल कुआं होलीडे स्पेशल 05309, लाल कुआं-बरेली सिटी होलीडे स्पेशल 05310, कोयंबटूर-पोल्लाची होलीडे स्पेशल 06085, पोल्लाची- कोयंबटूर होलीडे स्पेशल 06086, बंगरापेट-मारिकुप्पम होलीडे स्पेशल 06531, मारिकुप्पम – बंगरापेट होलीडे स्पेशल 06532, यशवंतपुर -बीजापुर होलीडे स्पेशल 06542, बीजापुर – यशवंतपुर होलीडे स्पेशल 06542, व्हाइटफील्ड-कोलार होलीडे स्पेशल 06543, कोलार-व्हाइटफील्ड होलीडे स्पेशल 06544, बेंगलुरु सिटी-बंगारपेट होलीडे स्पेशल 06545, बंगारपेट-बेंगलुरु सिटी होलीडे स्पेशल 06546, करवार-वास्को द गामा होलीडे स्पेशल 06551, वास्को द गामा- करवार होलीडे स्पेशल 06552, बेंगलुरु सिटी-व्हाइट फील्ड होलीडे स्पेशल 06559, व्हाइट फील्ड- बेंगलुरु सिटी होलीडे स्पेशल 06560, येल्हांका जंक्शन-मैसूर होलीडे स्पेशल 06561, मैसूर-येल्हांका जंक्शन होलीडे स्पेशल 06562, बेंगलुरु सिटी-हिंदुपुर होलीडे स्पेशल 06565, हिंदुपुर-बेंगलुरु सिटी होलीडे स्पेशल 06566, व्हाइटफील्ड-बंसावाड़ी होलीडे 06567, बंसावाड़ी-व्हाइटफील्ड होलीडे स्पेशल 06568, बंसावाड़ी-होसुर होलीडे स्पेशल 06571 ट्रेनें आज रद्द हैं.

इसके अलावा 14 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. नांदेड़-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 02715, अमृतसर-नांदेड़ स्पेशल ट्रेन 02716, बेंगलुरु सिटी -धारवाड़ होलीडे स्पेशल 02725, सियालदह-बलिया स्पेशल 03105, बलिया- सियालदह 03106, आनंद विहार-बलिया स्पेशल ट्रेन 04056, तेलगुप्पा -बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस 06530, मैसूर- हुबली 06582, यशवंतपुर-वास्को द गामा 07339, वास्को द गामा-यशवंतपुर 07340, कोरबा-अमृतसर होलीडे स्पेशल 08237, किरांडुल-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 08513, विशाखापत्तनम-किरांडुल एक्सप्रेस 08514, अमृतसर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें