मुख्य बातें
अगले पांच दिनों तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में मिला-जुला मौसम रहेगा. राज्य के कुछ जिलों में दो दिनों तक कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, तो कुछ जिलों में गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग ने 11 जून को पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के अनुसार, सात जून को झारखंड के दक्षिणी जिलों कहीं-कहीं गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात हो सकता है. इसके आलावा आठ जून तक पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के मुताबिक आज, 7 जून रविवार को राजधानी रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी होगी। हालांकि 8 जून को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया गया है. झारखंड (Weather Forecast Jharkhand), बिहार (Weather Forecast Bihar), उत्तर प्रदेश (Weather Forecast UP), दिल्ली (Weather Forecast Delhi) सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…
