29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन और पाकिस्तान की खैर नहीं, हमले के मंसूबों की जल समाधि बना देगा Mahendragiri

जानकारी के लिए बता दें यह प्रोजेक्ट 17A का सातवां युद्धपोत है. परियोजना के युद्धपोत बेहतर स्टील्थ सुविधाओं के साथ प्रोजेक्ट 17 (शिवालिक वर्ग) के युद्धपोतों के अनुवर्ती हैं.

Mahendragiri Launched: भारतीय नौसेना के नवीनतम युद्धपोत महेंद्रगिरि (Mahendragiri) को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ ने मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में लॉन्च किया गया. लॉन्च किए जाने के बाद अधिकारियों ने बताया कि, यह प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट 17A का सातवां वॉर शिप है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17 अगस्त को जीआरएसई में प्रोजेक्ट 17A के छठे वॉर शिप विंध्यगिरि को लॉन्च किया था. जानकारी के लिए बता दें प्रोजेक्ट 17A फ्रिगेट्स प्रोजेक्ट 17 (शिवालिक क्लास) फ्रिगेट्स का अनुवर्ती है, जिसमें बेहतर स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार और सेंसर और प्लेटफ़ॉर्म प्रबंधन सिस्टम हैं. प्रोजेक्ट 17A के तहत पिछले पांच वॉर शिप 2019 और 22 के बीच लॉन्च किए गए थे.

ये हैं वॉर शिप की 5 मुख्य बातें

  • वॉर शिप पर बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि इसकी लंबाई 149 मीटर, चौड़ाई 17.8 मीटर और अधिकतम गति 28 नॉट होगी.

  • महेंद्रगिरि प्रोजेक्ट 17A का आखिरी स्टील्थ फ्रिगेट है – परियोजना के तहत चार वॉर शिप मझगांव डॉक में और बाकी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई), कोलकाता में बनाए जा रहे हैं.

  • सभी प्रोजेक्ट 17A वॉर शिप वर्तमान में निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं और 2024-26 तक नौसेना को सौंपे जाने की उम्मीद है. वॉर शिप्स का विस्थापन 6,670 टन है.

  • किसी वॉर शिप का लॉन्च उसके निर्माण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह जहाज के पहली बार पानी में प्रवेश करने को संदर्भित करता है. एक बयान में, नौसेना ने कहा, नया नाम दिया गया महेंद्रगिरि एक तकनीकी रूप से उन्नत वॉर शिप है और स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के भविष्य की ओर खुद को आगे बढ़ाते हुए अपनी समृद्ध नौसैनिक विरासत को अपनाने के भारत के दृढ़ संकल्प के प्रतीक के रूप में खड़ा है.

  • यह लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब रक्षा में आत्मनिर्भरता सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है, और जब हिंद महासागर क्षेत्र में शक्ति की गतिशीलता बदल रही है और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी-नेवी अपने पदचिह्न को बढ़ाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें